newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: Dogecoin के बाद Ethereum के को-फाउंडर ने भी खींचे हाथ, क्या क्रिप्टो बाजार में हो रहा भारी नुकसान!

Cryptocurrency: 48 साल के कनाडाई नागरिक एंथनी डी आयोरियो 2017 से सिक्योरिटी टीम के घेरे में रह रहे हैं। आयोरियो ने इस दौरान कहा कि, ‘क्रिप्टो इंडस्ट्री में बहुत जोखिम है और इस जोखिम उठाने में मेरी दिलचस्पी नहीं है। मैं इस माहौल में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता हूं। अगर मैं बड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता तो मुझे लगता है कि मैं ज्यादा सुरक्षित होता।’ उन्होंने कहा कि वह क्रिप्टो स्टार्टअप्स से किनारा कर लेंगे और अब किसी भी ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट में निवेश नहीं करेंगे।

नई दिल्ली। बाजार में तेजी से अपना सिक्का जमाने वाली क्रिप्टोकरेंसी को इन दिनों फायदा से ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद से कई क्रिप्टोकरेंसी के किनारा करने की खबरें भी सामने आई है। वहीं कुछ दिन डजकॉइन के को-फाउंडर जैक्सन पामर ने भी क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री को आड़े हाथ लिया था। वहीं अब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम के को-फाउंडर एंथनी डी आयोरियो ने भी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा कर दी है। इन दौरान आयोरियो ने कहा कि वह व्यक्तिगत सुरक्षा कारणों के चलते यह फैसला ले रहे हैं।

cryptocurrency

बता दें कि 48 साल के कनाडाई नागरिक एंथनी डी आयोरियो 2017 से सिक्योरिटी टीम के घेरे में रह रहे हैं। आयोरियो ने इस दौरान कहा कि, ‘क्रिप्टो इंडस्ट्री में बहुत जोखिम है और इस जोखिम उठाने में मेरी दिलचस्पी नहीं है। मैं इस माहौल में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता हूं। अगर मैं बड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता तो मुझे लगता है कि मैं ज्यादा सुरक्षित होता।’ उन्होंने कहा कि वह क्रिप्टो स्टार्टअप्स से किनारा कर लेंगे और अब किसी भी ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट में निवेश नहीं करेंगे।

bitcoin, cryptocoin, digital money

एंथनी डी आयोरियो का नेटवर्थ

एंथनी डी आयोरियो ने इस दौरान अपनी नेटवर्थ या क्रिप्टो होल्डिंग्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया।लेकिन Forbes कि ओर से जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक फरवरी 2018 में उनकी नेटवर्थ 1 अरब डॉलर रही थी और तब ही से Ether की कीमत तबसे दोगुनी हो चुकी है। वहीं बताया जा रहा है कि अब डी आयोरियो जिन अपनी एसेट्स बेचने की योजना बना रहे हैं। उनमें डिजिटल एसेट वॉलेट Jaxx बनाने वाली सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी Decentral भी शामिल है।

bitcoin

जैक्सन पामर के आरोप

वहीं क्रिप्टोकरेंसी को आड़े हाथों लेते हुए जैक्सन पामर ने कहा था कि वह अब इस क्षेत्र में नहीं लौटेंगे। अपने इस फैसले पर उन्होने एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए। जहां उन्होने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी एक दक्षिणपंथी, घोर पूंजीवाद टेक्नोलॉजी है। जिसका लक्ष्य केवल कर चोरी, नियमों की अनदेखी करके अमीरों के पैसों को और बढ़ाना है। बता दें कि जैक्सन पामर डजकॉईन के को फाउंडर हैं।