newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency : क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना सही या स्टॉक करें, जानिए क्या है बेहतर विकल्प

Cryptocurrency: देश में जब निवेश करने की बात आती है तो निवेशक ऐसे विकल्प की तलाश में रहते हैं  जहां वह एक निश्चित अवधि में कम रिस्क के साथ ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सके। इसमें स्टॉक, बॉन्ड, गोल्ड जैसे कई पारंपरिक विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अब भारत में भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों की रुचि काफी बढ़ गई है।

नई दिल्ली। देश में जब निवेश करने की बात आती है तो निवेशक ऐसे विकल्प की तलाश में रहते हैं  जहां वह एक निश्चित अवधि में कम रिस्क के साथ ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सके। इसमें स्टॉक, बॉन्ड, गोल्ड जैसे कई पारंपरिक विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अब भारत में भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों की रुचि काफी बढ़ गई है। भविष्य में क्रिप्टोकरेंसी की अहमियत को बढ़ता देखकर यहां इसकी स्टोर वैल्यू के लिए निवेश बढ़ रहा है। रिजर्व बैंक ने 2018 में डिजिटल करेंसी फ्रॉड के डर से सभी बैंकों पर क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन करने पर बैन लगा दिया था। लेकिन साल 2020 के मार्च के महीने में सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को भी निरस्त कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस रुख के बाद से भारत में क्रिप्टोकरेंसी का बड़ा बाजार तैयार किया है।

crypto currency india

क्रिप्टोकरेंसी vs बॉन्ड्स

बॉन्ड्स भी निवेशकों के लिए एक काफी अच्छा माध्यम है। यह एक तरह से किसी कंपनी या सरकार की ओर से किसी निवेशक से लिए जाने वाले लोन की तरह होते हैं। यानी कि जब कोई निवेशक किसी कंपनी से या सरकार से कोई बॉन्ड खरीदता है तो वो कंपनी या सरकार उसके कर्ज में आ जाती है। जब तक वह कंपनी या सरकार निवेशक का लोन नहीं चुका देती है, तब तक उसे इसपर ब्याज मिलता रहता है। बॉन्ड के साथ रिस्क वाली बात भी होती है। यदि कंपनी दिवालिया हो जाती है तो एक तो उसे ब्याज मिलना तो बंद होगी ही इसके साथ ही मूलधन भी डूब जाएगा।

cryptocurrency

क्रिप्टोकरेंसी vs फॉरेक्स

फॉरेक्स या फॉरेन एक्सचेंज जिसमें निवेशक विदेशी करेंसीज़ में निवेश करते हैं। क्रिप्टोकरेंसी दुनिया भर में कई जगहों पर पेमेंट के तौर पर स्वीकार की जाने वाली करेंसी कही जाती है। और फॉरेक्स में निवेशक भी ग्लोबल बाजार से डील करते हैं। लेकिन इसमें जो बड़ा फैक्टर देखा जाता है वह अलग-अलग देशों की आर्थिक स्थिति है। निवेशकों को किसी भी फॉरेन करेंसी से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना तभी होती है, जब उस देश की अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही हो।