newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency : बिटकॉइन में मिला जबरदस्त रिटर्न, 9 साल में हुआ करोड़ों का फायदा

Cryptocurrency : ज्यादा पैसे कमाने और करोड़पति बनने का सपना तो हर कोई देखता है। लेकिन यह सपना साकार कर पाना न तो आसान होता है, और नाही हर किसी के पास इस तरह की तरकीब होती है, जिससे की अपना यह सपना साकार कर सके। इसके लिए इंतजार भी काफी करना पड़ता है।

नई दिल्ली। ज्यादा पैसे कमाने और करोड़पति बनने का सपना तो हर कोई देखता है। लेकिन यह सपना साकार कर पाना न तो आसान होता है, और नाही हर किसी के पास इस तरह की तरकीब होती है, जिससे की अपना यह सपना साकार कर सके। इसके लिए इंतजार भी काफी करना पड़ता है। कई बार इस लंबे इंतजार का अच्छा फायदा भी मिल जाता है और लोगों की किस्मत भी बदल जाती है। कुछ इसी तरह क्रिप्टोकरेंसी ने भी किस्मत बदल डाली है।

bitcoin_down_

9 साल में जबरदस्त रिटर्न

दरअसल, एक निष्क्रिय क्रिप्टोक्यूरेंसी वॉलेट में जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है। इस वॉलेट में 6 लाख रुपए के वैल्यू की 616.2004 बिटकॉइन थी, जिसकी कीमत अब लगभग 28.35 मिलियन डॉलर ( 216 करोड़ रुपए) हो गई है। लगभग 9 साल में यह जबरदस्त तेजी देखी गई है। आज इस वॉलेट की कीमत करीब 359284 फीसदी तक बढ़ गई है। इस बात की जानकारी उस वक्त मिली जब हाल ही में वॉलेट के मालिक ने बिटकॉइन को दूसरे वॉलेट में स्थानांतरित कर दिया है। बिटकॉइन वॉलेट में हलचल की सूचना सबसे पहले ब्लॉकचेन एक्सप्लोरर ब्लॉकचैन डॉट कॉम ने दी थी।

bitcoin, cryptocoin, digital money

वर्चुअल करेंसी की इस दुनिया में पूरे प्रकरण के चलते ‘होडल एंड फॉरगेट!’ मैसेज देने की कोशिश की गई है। जारी किए गए इस मैसेज में “होल्ड” की बजाए HODL  की गलत वर्तनी का इस्तेमाल किया गया है। यह मूल रूप से बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी के संदर्भ में कहा जा रहा है। जिसका सीधा मतलब यह है कि क्रिप्टोकरेंसी खरीद कर भूल जाने की स्ट्रैटजी अपनाई जाए। जिससे की नए निवेशकों को लुभाने का प्रयास भी लगातार जारी है।