newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी के जरिए कमाना चाहते हैं ज्यादा मुनाफा, तो जानिए किस तरह करें निवेश

Cryptocurrency: साल 2021 में क्रिप्टोकरेंसी में भारत में एक करोड़ से भी ज्यादा नए निवेशक बने हैं। यदि आप भी इसमें निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो यह तरीका आपको काफी फायदा दे सकता है।

नई दिल्ली। देश और दुनिया के लोगों में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा बिटकॉइन की बढ़ती मांग देखी जा रही है। जिसका कारण है बिटकॉइन से मिलने वाला मुनाफा। बिटकॉइन मे निवेश करने वाले लोगों को खूब पैसा कमाने का मौका मिल रहा है। हालांकि अभी इसका भाव इस साल की रिकॉर्ड ऊंचाई से बहुत नीचे आ चुका है। लेकिन निवेशक इसमें पैसा इसलिए भी लगा रहे हैं, क्योंकि उन्हें अभी बिटकॉइन में सस्ते भाव पर निवेश का मौका दिखाई दे रहा है। इसे लेकर एक रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसके मुताबिक साल 2021 में क्रिप्टोकरेंसी में भारत में एक करोड़ से भी ज्यादा नए निवेशक बने हैं। यदि आप भी इसमें निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो यह तरीका आपको काफी फायदा दे सकता है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

बिटकॉइन की कीमतों में उतार-चढ़ाव

इस साल बिटकॉइन के भाव में काफी उतार चढ़ाव देखा गया है। अप्रैल में बिटकॉइन का भाव करीब 65,000 डॉलर तक पहुंच गया था। जो अब तक का सबसे ऊंचा भाव बताया जा रहा है। लेकिन जून में इस भाव में गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद यह घटकर 30,000 डॉलर पर आ गया। लेकिन पिछले हफ्तों से इसमें तेजी देखी जा रही है। वहीं बीते दिन भी बिटकॉइन का भाव में 3 फीसदी बढ़त दर्ज की गई, जिसके बाद यह 34,503 डॉलर पर पहुंच गया है। इथेरियम के भाव में 3.60 की तेजी दर्ज की गई है। और अब यह 2167 डॉलर पर पहुंच गया है।

bitcoin2

क्रिप्टोकरेंसी के एक्सचेंज

बिटकॉइन में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के जरिए निवेश किया जा सकता है। वहीं वजीरएक्स , कॉइनडीसीएक्स, जेबपे, कॉइनस्विच कुबेर और यूनोकॉइन इसके प्रमुख एक्सचेंज बताए जाते है। बता दें कि वजीरएक्स की स्थापना साल 2017 में हुई थी। जिसके बाद में इसे बिनांस होल्डिंग्स ने अधिग्रहण कर लिया था। कहा जाता है कि ट्रेडिंग वॉल्यूम के लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

इस तरह करें निवेश

इस क्षेत्र में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में अकाउंट खोलना होगा। किसी भी एक्सचेंज में अकाउंट खोलने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन या साइन-अप करना होगा। अकाउंट खोलने के लिए आपको अपनी डिटेल भी डालनी होगी। इसके बाद आपका इमेल वेरिफिकेशन होगा जिसके बाद आपको अकाउंट सिक्योरिटी सेटअप करना होगा। इसके बाद आपको अपने देश का नाम चुनना होगा। अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद आप पैसा ट्रांसफर करना होगा और इसके बाद आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं।