newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

2000 Currency Exchange: दो हजार का नोट बदलवाने की तारीख बढ़ी, अब 7 अक्टूबर तक बदल सकेंगे नोट, जानें RBI का लेटेस्ट नोटिफिकेशन

सनद रहे कि बीते 2016 में आरबीआई ने अधिसूचना जारी कर 1, 000 और 500 के नोट को आर्थिक लेन देन से बाहर किए जाने की जानकारी दी थी, जिसके बाद सरकार की ओर से 1 हजार के नोट को आर्थिक लेन-देन से बाहर कर दिया गया था।

नई दिल्ली। आरबीआई ने अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि अब 2 हजार के नोट आगामी 7 अक्टूबर तक बैंक से बदलवाए जा सकेंगे। पहले यह तारीख 30 सितंबर थी, लेकिन अभी-भी बड़ी संख्या में लोगों ने नोट बैंक से नहीं बदलाए हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने उक्त फैसला किया है। बता दें कि 19 मई को आरबीआई ने सर्कुलर जारी कर 2 हजार रुपए के नोट को प्रचलन से बाहर किए जाने की जानकारी सार्वजनिक की थी। मिली जानकारी के मुताबिक, 19 मई 2023 तक कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए मूल्य (वैल्यू) के ₹2000 के नोट प्रचलन में थे। जिसमें से 29 सितंबर तक ₹3.42 लाख करोड़ वैल्यू के नोट वापस आ चुके हैं। हालांकि, अभी-भी 14 लाख करोड़ की वेल्यू वाले नोट बाजार में हैं।


सनद रहे कि बीते 2016 में आरबीआई ने अधिसूचना जारी कर 1, 000 और 500 के नोट को आर्थिक लेन-देन से बाहर किए जाने की जानकारी दी थी, जिसके बाद सरकार की ओर से 1 हजार के नोट को आर्थिक लेन-देन से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद 2 हजार के नोट को आर्थिक लेन-देन में शामिल किया गया, जिसका कई लोगों ने विरोध भी किया था, लेकिन सरकार का दावा था कि इससे काले धन पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

हालांकि, नोटबंदी का फैसला भी सरकार ने कालेधन पर अंकुश लगाने के मकसद से किया था, लेकिन आज तक सरकार इस बात की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर पाई कि आखिर इस फैसले से कितना कालाधन बाहर हो पाया है, जिसे लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर रहती है।

RBI UDGAM Portal

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी विपक्षियों ने एकजुट होकर मोदी सरकार को इस मुद्दे पर घेरा था, लेकिन चुनावी नतीजों ने सरकार का ही साथ दिया। उधर, जब गत मई माह में सरकार ने 2 हजार के नोट को प्रचलन से बाहर करने का फैसला किया था, तो कई सियासी नुमाइंदों ने विरोध दर्ज कराया था, लेकिन अफसोस इन विरोधी स्वरों ने जमीन पर उतरने से पहले दम तोड़ दिया। बहरहाल, अब आगामी दिनों में आर्थिक मोर्चे पर सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।