newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Changes From Tomorrow: कल से ये बड़े बदलाव होंगे, जानिए आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर

Big Changes From Tomorrow: कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPFO ने EPF अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। अगर आपने EPF अकाउंट और आधार नंबर को लिंक नहीं किया, तो आपके खाते में कंपनी की ओर से आने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन रोक दिया जाएगा।

नई दिल्ली। कल 1 सितंबर है। कल से देश में कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से बदलाव हैं, जिनकी वजह से आपकी जिंदगी और जेब पर बड़ा असर पड़ने वाला है। इन बदलावों में ब्याज दर और रसोई गैस के सिलेंडर के दाम में बदलाव भी शामिल है। पहले बात ब्याज दरों की। पंजाब नेशनल बैंक PNB ने अपने सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती का फैसला किया है। पीएनबी के सेविंग्स अकाउंट में जमा पैसों पर कल से 2.90 फीसदी ब्याज मिलेगा। अभी बैंक इस खाते पर 3 फीसदी ब्याज देता रहा है। उधर, एक्सिस बैंक कल से पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत करने वाला है। अगर आप एक्सिस बैंक का 50 हजार रुपए से अधिक का चेक जारी करेंगे, तो उस चेक से जुड़ी कुछ जानकारी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान करने वाले बैंक को देनी होगी। यह जानकारी SMS, मोबाइल एप, इंटरनेट बैंकिंग या ATM से दी जा सकेगी। जानकारी में चेक जारी करने वाले को चेक की तारीख, भुगतान प्राप्त करने वाले का नाम, भुगतान की जाने वाली राशि, चेक नंबर के बारे में भुगतान करने वाले बैंक को बताना होगा।

Punjab National Bank

वहीं, कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPFO ने EPF अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। अगर आपने EPF अकाउंट और आधार नंबर को लिंक नहीं किया, तो आपके खाते में कंपनी की ओर से आने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन रोक दिया जाएगा। इससे आपको EPF अकाउंट से पैसे निकालने में भी परेशानी होगी। अगर EPF खाताधारक का अकाउंट आधार से जुड़ा हुआ नहीं है, तो वह EPFO की सेवा का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

disney+ hotstar

कल से ही OTT प्लेटफॉर्म डिज्‍नी और हॉटस्‍टार का सब्सक्रिप्शन महंगा होगा। यूजर्स को बेस प्लान के लिए अब 499 रुपए देने होंगे। पहले बेस प्लान 399 रुपए का था। इसके अलावा 899 रुपए में यूजर्स दो फोन में एप चला सकेंगे। जबकि, 1499 रुपए के प्लान में 4 फोन पर एप को चलाया जा सकेगा।