newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए भाव

बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले सत्र के तेज नुकसान के चलते इन दोनों ही कीमती धातुओं की घरेलू और वैश्विक कीमतों में बुधवार सुबह गिरावट देखी गई है।

नई दिल्ली। बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले सत्र के तेज नुकसान के चलते इन दोनों ही कीमती धातुओं की घरेलू और वैश्विक कीमतों में बुधवार सुबह गिरावट देखी गई है।

GOLD

पिछले सत्र में 556 रुपये टूटने के बाद एमसीएक्स पर अगस्त सत्र में सोने का वायदा 0.20% गिरकर 46,470 प्रति 10 ग्राम था। एमसीएक्स पर जुलाई में चांदी वायदा 0.51% गिरकर 48,830 प्रति किलोग्राम पर आ गया। पिछले सत्र में चांदी में लगभग 1,500 रुपये की गिरावट आई थी।

gold silver
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की बेहतरी ने भी घरेलू सोने की कीमतों पर दबाव डाला। बता दें कि भारत में सोने की कीमतों में 12.5% आयात शुल्क और 3% GST शामिल हैं।

gold

वैश्विक बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई, क्योंकि इक्विटी बाजार अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने को लेकर आश्वस्त थे। हाजिर सोना 0.2% की गिरावट के साथ 1,722.93 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में प्लैटिनम 0.1% चढ़कर $839.52, जबकि चांदी 0.6% गिरकर $17.98 रही। हालांकि, अमेरिका में विरोध प्रदर्शन से सोने में गिरावट आई।