वायदा : सोना-चांदी में तेजी, कच्चा तेल सस्ता

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कच्चे तेल का अप्रैल अनुबंध बुधवार को पिछले सत्र से 61 रुपये यानी 3.63 फीसदी लुढ़ककर 1,619 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि दिनभर के कारोबार दौरान कच्चे तेल का भाव 1,550 रुपये प्रति बैरल तक गिरा।

Avatar Written by: April 2, 2020 12:11 pm

नई दिल्ली। कोरोना के कहर के चलते घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कमजोरी रही लेकिन कमोडिटी बाजार में महंगी धातुओं में मामूली तेजी रही। सोना 175 रुपये की बढ़त के साथ 43,131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जबकि चांदी का भाव 376 रुपये की तेजी के साथ 39899 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। हालांकि कच्चे तेल के दाम में फिर साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

gold silver
कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के उपायों के तहत देशभर में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण हाजिर सरार्फा बाजार बंद है, लेकिन वायदे में कारोबार चल नियमति चल रहा है, लेकिन ट्रेडिंग के समय में बदलाव हो गया है। अब वायदा एक्सचेंजों पर कमोडिटी में ट्रेडिंग शाम पांच बजे ही बंद हो जाती है।

crude oil

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कच्चे तेल का अप्रैल अनुबंध बुधवार को पिछले सत्र से 61 रुपये यानी 3.63 फीसदी लुढ़ककर 1,619 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि दिनभर के कारोबार दौरान कच्चे तेल का भाव 1,550 रुपये प्रति बैरल तक गिरा।

gold
एमसीएक्स पर सोना का जून वायदा अनुबंध पिछले सत्रसे 175 रुपये यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 43,131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान भाव 43,350 रुपये तक उछला। चांदी का मई अनुबंध पिछले सत्र से 376 रुपये यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 39,899 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 40,050 रुपये प्रति किलो तक उछला।