newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Stock Market News : शेयर बाजार के निवेशकों के लिए खुशखबरी, गिरावट के दिनों को पीछे छोड़ 60,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स

Stock Market News: सुबह 10 बजे सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत या 221 अंक की बढ़त के साथ 60,063 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इससे पहले इस साल 5 जनवरी 2022 को सेंसेक्स 60,000 के पार गया था। यह 5 जनवरी को 60223 के स्तर पर क्लोज हुआ था

नई दिल्ली। शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बुधवार का दिन काफी अहम है। शेयर बाजार ने अपने गिरावट के दिनों को पीछे छोड़ एक अच्छी रिकवरी हासिल की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के समय आज 60,000 के महत्वपूर्ण स्तर को क्रॉस कर गया। सेंसेक्स आज 59,938.05 पर ओपेन हुआ था। कारोबार के वक्त इसका अंक अधिक से अधिक 60,069.89 तक और कम से कम 59,857.80 अंक तक गया। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत या 221 अंक की बढ़त के साथ 60,063 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इससे पहले इस साल 5 जनवरी 2022 को सेंसेक्स 60,000 के पार गया था। यह 5 जनवरी को 60223 के स्तर पर क्लोज हुआ था।

निफ्टी में भी दिखी बढ़त

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह शुरुआती कारोबार में 0.11 प्रतिशत या 19 अंक की बढ़त के साथ 17,844 पर ट्रेड करता नजर आया। निफ्टी आज 17,868.15 पर ओपन हुआ था। अब तक यह अधिकतम 17,869.10 अंक तक और न्यूनतम 17,833.35 अंक तक गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। शुरुआत के कारोबार में निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी एनटीपीसी, हीरो मोटो कॉर्प, ग्रेसिम,आयशर मोटर्स और बीपीसीएल में देखने को मिली। वहीं, निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस,एचसीएल और टीसीएस टेक में नजर आई।

सेंसेक्स के इन शेयरों में दिखी बढ़ोत्तरी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और छह शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एचयूएल में देखने को मिली। वहीं, टाटा स्टील, एचडीएफसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी।

महंगाई में गिरावट से मिला सकारात्मक संकेत

महंगाई में गिरावट के आंकड़ों से बाजार को पॉजिटिव संकेत मिले हैं। मंगलवार को देश के थोक महंगाई के आंकड़े जारी हुए थे। खाने की वस्तुओं और मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स के मूल्यों में गिरावट से थोक महंगाई में कमी देखी गई है। थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 13.93 प्रतिशत पर आ गई। थोक मूल्य सूचकांक पर बेस्ड मुद्रास्फीति इससे पिछले महीने 15.18 प्रतिशत रही थी। वहीं, मई माह में यह 15.88 फीसदी की रेकॉर्ड ऊंचाई पर थी। जुलाई में खुदरा महंगाई के आंकड़े मे भी राहत मिली थी। जुलाई माह में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.71 प्रतिशत पर रही। इससे पहले जून में खुदरा महंगाई दर 7.01 प्रतिशत पर थी।