newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Good News: जीडीपी के बाद अब जीएसटी ने दी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, अगस्त में इतना हुआ कलेक्शन

GST Collection: गौरतलब है कि बीते दिन ही सरकार ने बताया था कि अप्रैल से जून की तिमाही में देश की जीडीपी बढ़कर 20.1 फीसदी हो गई। इससे पहले अर्थशास्त्रियों ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी के 18.5 फीसदी रहने का अंदाजा लगाया था।

नई दिल्ली। इस साल की पहली तिमाही में जीडीपी का आंकड़ा 20 फीसदी को छूने की खबर के बाद अर्थव्यवस्था के लिए अब एक और अच्छी खबर आई है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक अगस्त के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 12 हजार करोड़ रुपए का हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद लोगों का खरीदारी की ओर फिर से झुकाव इसकी बड़ी वजह है। अगस्त में कुल जीएसटी कलेक्शन में 20522 करोड़ सेंट्रल जीएसटी, 26605 करोड़ की स्टेट जीएसटी और इंटीग्रेटेड जीएसटी 56247 करोड़ है। इंटीग्रेटेड जीएसटी के तहत 26884 करोड़ की रकम सामान के आयात पर वसूला गया। जबकि, सेस के जरिए 8646 करोड़ आए। आयातित सामान पर सेस का कलेक्शन 646 करोड़ रहा। वैसे तो जीएसटी कलेक्शन 9 महीने तक लगातार 1 लाख करोड़ के पार रहा था, लेकिन इस साल जून के महीने में यह कम था। अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर के कारण पूरे देश में ज्यादातर जगह लॉकडाउन लगाना पड़ा था। इसके कारण जून में जीएसटी में गिरावट दर्ज की गई थी।

GST

जून के अंत से लॉकडाउन धीरे-धीरे खुला, तो इस साल जुलाई में जीएसटी कलेक्शन फिर से 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया था। पिछले दिनों इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी उम्मीद जताई थी कि अब जीएसटी कलेक्शन और भी बढ़ेगा। कोरोना महामारी के घनघोर संकट से उबरते हुए देश की अर्थव्यवस्था भी अब ठीक हो रही है।

gst

गौरतलब है कि कल ही सरकार ने बताया था कि अप्रैल से जून की तिमाही में देश की जीडीपी बढ़कर 20.1 फीसदी हो गई। इससे पहले अर्थशास्त्रियों ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी के 18.5 फीसदी रहने का अंदाजा लगाया था।