newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terrorist Attack in Kashmir : पुंछ हमले में शामिल आतंकियों पर 20 लाख का इनाम घोषित, सेना ने जारी किया स्केच

Terrorist Attack in Kashmir : हमले के बाद से ही सुरक्षा बलों की अलग-अलग टीमों द्वारा आतंकवादियों की धड़-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस हमले में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के नोनिया करबल इलाके के रहने वाले जवान विक्की पहाड़े शहीद हो गए जबकि चार अन्य जवान घायल हैं।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर शनिवार को हुए आतंकी हमले में शामिल दोनों आतंकवादियों के स्केच जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही दोनों आतंकियों पर 20 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। हमले के बाद से ही सुरक्षा बलों की अलग-अलग टीमों द्वारा आतंकवादियों की धड़-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस हमले में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के नोनिया करबल इलाके के रहने वाले जवान विक्की पहाड़े शहीद हो गए जबकि चार अन्य जवान घायल हैं।

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सेना के एडिश्नल डायरेक्टर जनरल ने बताया कि हमले के बाद कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वहीं,16 कोर के कोर कमांडर और एडीजी जम्मू जोन आनंद जैन ने जीओसी रोमियो फोर्स, आईजीपी सीआरपीएफ और डीआईजी आरपी रेंज के साथ इलाके का दौरा किया। आपको बता दें कि शनिवार को एयरफोर्स के जवानों का काफिला सनाई टॉप जा रहा था तभी शाम लगभग साढ़े 6 बजे के आसपास पुंछ जिले में सुरनकोट क्षेत्र में अचानक आतंकवादियों ने जवानों की गाड़ियों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

जवाब में सेना की ओर से भी फायरिंग की गई जिसके बाद सभी आतंकी भाग खड़े हुए। गौरतलब है कि 25 मई को अनंतनाग-राजौरी-पुंछ लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इस इलाके में इस साल सशस्त्र बलों पर यह पहला बड़ा हमला है। हमले के बाद जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं उनमें सेना के वाहन के शीशे पर कम से कम एक दर्जन गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं। इस हमले में घायल जवानों को तत्काल हेलीकाप्टर से ले जाकर ऊधमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक जवान शहीद हो गया। इस हमले के समय को विपक्ष सरकार पर दोषारोपण कर रहा है जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है।