newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: आप भी कर रहे हैं क्रिप्टोकरेंसी में निवेश तो जान लें यह टिप्स, हमेशा होगा फायदा

Cryptocurrency: भले ही बिटक्वॉइन में इस समय गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन पिछले साल के मुकाबले अब इस बार लोगों को 400 फीसदी ज्यादा रिटर्न मिल रहा है।

नई दिल्ली। दुनिया के अन्य देशों के साथ भारत में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज लोगों में तेजी सा बढ़ रही है। हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक ने अभी तक इन करेंसी को कानूनी मान्यता नहीं दी है। लेकिन फिर भी लोगों का भरोसा इस क्षेत्र में काफी बढ़ रहा है। जिसका नतीजा है कि आज लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं। लोगों के इस क्षेत्र में खिचाव का बड़ा कारण है इसका बंपर रिटर्न। भले ही बिटक्वॉइन में इस समय गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन पिछले साल के मुकाबले अब इस बार लोगों को 400 फीसदी ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। रिसर्च के मुताबिक भारतीय निवेशकों ने क्रिप्टो में 40 बिलियन डॉलर यानी करीब 3 लाख करोड़ का निवेश किया है।

bitcoin3

क्रिप्टोकरेंसी में मिल रहा अच्छा रिटर्न

यदि आप भी क्रिप्टोकरेंसी से मिल रहे रिटर्न से आकर्षित हैं और इसमें निवेश करने के लिए विचार कर रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है। इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स कहते हैं कि भले ही क्रिप्टो से लोगों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है, लेकिन रिटेल इन्वेस्टर्स को उतना ही निवेश करना चाहिए जितना नुकसान को वह झेल पाए। यदि कोई निवेशक ज्यादा रिस्क लेने की तैयारी में है तो SIP की तरह धीरे-धीरे निवेश करना चाहिए।

bitcoin, cryptocoin, digital money

अस्थिरता से नहीं घबराएं

यदि आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं तो इसकी अस्थिरता से घबराएं नहीं। क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस हिस्ट्री पर जाएंगे तो कीमत में 60-70 फीसदी का करेक्शन होना आम बात है। ऐसे में अगर आपके इन्वेस्टमेंट की वैल्यु घट जाती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। समय के साथ इसमें सुधार भी आता है।

रेग्युलेटर नहीं है

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर किसी तरह का कोई रेग्युलेटर नहीं है जिसके कारण रिटेल निवेशकों को परेशानी होती है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए रिजर्व बैंक के फैसले को पलट दिया था जिसमें इसकी ट्रेडिंग पर बैन लगाया था। बता दें कि देश में क्रिप्टोकरेंसी को अभी तक कानूनी मान्यता नहीं दी गई है। जिस वजह से अभी तक इसे लेकर कोई रेग्युलेटर तैयार नहीं किया गया है।

bitcoin2

ब्लूचिप में करें निवेश

इस मामले में एक्सपर्ट कहते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी में हमेशा ब्लूचिप में निवेश किया जाना चाहिए। आज हजारों क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आ चुकी है। नई करेंसी पेनी स्टॉक की तरह हैं जो रातोंरात हजारों फीसदी का रिटर्न आसानी से दे देते हैं। लेकिन इसके डूबने की संभावना भी उतनी ही बनी रहती है। ऐसे में निवेशकों को ब्लूचिप पर फोकस करना चाहिए।