नई दिल्ली। बीते साल विश्व में फैली कोरोना महामारी के चलते कई लोगों को अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ा। कई लोग तो आज भी ऐसे हैं, जिन्हें अब तक नौकरी नही मिली, वो जॉब पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने नौकरी का ख्याल ही दिमाग से निकाल दिया है। और अब वो अपना बिजनेस करना चाहते हैं, ऐसे में उनकी तलाश किसी ऐसे बिजनेस आइडिया की ओर है, जिसमें बहुत कम पैसा लगाकर अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सके। तो अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल है, जो कम लागत का बिजनेस आइडिया ढ़ूंढ़ रहे हैं, तो बोन्साई का बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। तो क्या है बोन्साई का बिजनेस और इससे लाभ कैसे कमाया जा सकता है आइए जानते हैं… बोन्साई प्लांट घर को सजाने के लिए लगाया जाने वाला एक पौधा है, जिसने बेहद कम समय में बाजारों में अच्छी पकड़ बना ली है। ये देखने में इतना खूबसूरत और आकर्षक होता है कि लोग इसे खरीदे बिना नहीं रह पाते। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस पौधे को घर और ऑफिस में लगाना काफी शुभ माना जाता है।
बोन्साई प्लांट का बिजनेस (bonsai plant business) शुरू करने के लिए आपको थोड़े से धन और जगह की आवश्यकता पड़ती है। 2-5 सालों में ये पौधा बड़ा होकर बिकने के लिए तैयार हो जाता है। वहीं, दूसरी ओर नर्सरी से खरीदे हुए पौधों को भी आप 30 से 50 प्रतिशत के मुनाफे के साथ बेच सकते हैं। इसे रोपण के लिए आपको पानी, रेतीली मिट्टी, गमले और कांच के पॉट, 100 से 150 वर्ग फुट की जगह, पतला तार, पौधे पर पानी छिड़कने के लिए स्प्रे बॉटल और शेड बनाने के लिए जाली आदि चीजों की जरूरत होगी। ये सब खरीदने के लिए आपके पास 20 से 25 हजार रुपए का होना आवश्यक है।
वहीं, छोटे स्तर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास मात्र 5-7 हजार रुपए होना ही पर्याप्त है। इस बिजनेस में थोड़ी मेहनत करके 3 लाख रूपए तक की अच्छी कमाई कर सकते हैं। एक हेक्टेयर की जमीन में 1500 से 2500 तक पौधे लगाए जा सकते हैं। एक बोन्साई प्लांट लगाने पर 3 सालों में औसतन 240 रुपए का खर्च आता है, जिसमें से सरकार की ओर से 120 रुपए प्रति प्लांट पर आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।