newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ऑनलाइन व्यवसाय के बढ़ते दबदबे के बीच विश्व को रोजगार की नई राह दिखाएगा भारत

देश में अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है और रोजगार में इंटरनेट की धमक भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र ने इंटरनेट गवर्नेस फोरम के ‘इंटरनेट एंड जॉब्स’ डायनेमिक कोलीशन की जिम्मेदारी भारत के प्रो. राजेंद्र प्रताप गुप्ता को सौंपी है।

नई दिल्ली। देश में अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है और रोजगार में इंटरनेट की धमक भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र ने इंटरनेट गवर्नेस फोरम के ‘इंटरनेट एंड जॉब्स’ डायनेमिक कोलीशन की जिम्मेदारी भारत के प्रो. राजेंद्र प्रताप गुप्ता को सौंपी है।

बात करें अगर प्रो. गुप्ता की तो वो देश-विदेश में कई कंपनियों, संस्थानों और मंत्रालयों के लिए सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र में उन्हें मिली ये नई जिम्मेदारी इसलिए खास है क्योंकि बदल रहे माहौल में रोजगार का बड़ा माध्यम इंटरनेट होगा। जाहिर तौर पर इसके लिए कई बदलाव भी लाने होंगे।

 

इसके अलावा प्रो. गुप्ता अगले साल अपनी टीम के साथ पूरी रिपोर्ट सौंपेंगे। जिसमें इंटरनेट के जरिये ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी ग्लोबल बनाने का मंत्र होगा। आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकल से ग्लोबल और वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है। जिसके बाद भारत को ये जिम्मेदारी मिलनी बड़ी बात है।

corona test

वहीं देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 8,884 हो गई है।