newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: आखिर क्या है बिटकॉइन, कैसे करता है ये काम? जानिए बेहद आसान तरीके से

bitcoin: बिटकॉइन है क्या अगर इस सवाल का जवाब ढूंढा जाए तो इसका सीधा और सरल जवाब ये होगा कि बिटकॉइन एक तरह की क्रिप्टोकरेंसी है। अंग्रेजी शब्द ‘क्रिप्टो’ का मतलब गुप्त होता है। ऐसे में ये एक तरह की डिजीटल करेंसी है जिसे आप छू नहीं सकते। हालांकि यहां आपको बताना जरूरी है कि क्रिप्टोकरेंसी, क्रिप्टोग्राफी के नियमों के आधार पर संचालित और बनाई जाती है।

नई दिल्ली। इन दिनों निवेश की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा में बिटकॉइन (Bitcoin) बना हुआ है। जहां एक ओर क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) देश में अपने पैर पसार रही है तो वहीं दूसरी ओर लोगों में गोल्ड को लेकर चल रही दीवानगी अब कम होती दिख रही है। बिटकॉइन के साथ ही क्रिप्टोकरेंसी को डिजिटल गोल्ड के रूप में देखा जा रहा है। कारण यही भी है कि लोगों में जो उत्साह पहले गोल्ड में निवेश को लेकर था अब वो अधिकतर बिटकॉइन पर चला गया है। लोगों में बिटकॉइन, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बढ़ रही दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अब तक देश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश क्रिप्टोकरेंसी में किया जा चुका है।

Cryptocurrency

क्या है बिटकॉइन

बिटकॉइन है क्या अगर इस सवाल का जवाब ढूंढा जाए तो इसका सीधा और सरल जवाब ये होगा कि बिटकॉइन एक तरह की क्रिप्टोकरेंसी है। अंग्रेजी शब्द ‘क्रिप्टो’ का मतलब गुप्त होता है। ऐसे में ये एक तरह की डिजिटल करेंसी है जिसे आप छू नहीं सकते। हालांकि यहां आपको बताना जरूरी है कि क्रिप्टोकरेंसी, क्रिप्टोग्राफी के नियमों के आधार पर संचालित और बनाई जाती है।

बिटकॉइन ..

कैसे करता हैं यह काम?

बिटकॉइन काम कैसे करता है इसे लेकर बात करें तो बिटकॉइन विशेषज्ञ हितेश मालवीय का ये कहना है कि एक तरह के वर्चुअल कॉइन यानी कृत्रिम सिक्के हैं, जो अपनी कीमत बनाने और बढ़ाने के उद्देशय के साथ डिजाइन किए गए हैं। ऐसे में आपको सुविधा ये मिलती है कि इस तरह पैसों के लेन-देन के लिए आपकों बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती है।

कर सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग या निवेश

इन बिटकॉइन का इस्तेमाल आप सोने की तरह भी कर सकते हैं जैसे आप इन बिटकॉइन के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग या फिर निवेश के लिए भी इन्हें इस्तेमाल में लाया जा सकता है। लोग इन्हें अपनी सहूलियत के हिसाब से एक पर्सनल ई-वॉलेट से दूसरे पर्सनल ई-वॉलेट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।