Big News: इसी हफ्ते आएगा LIC का आईपीओ, मोदी सरकार को 21000 करोड़ मिलने की उम्मीद

पहले सरकार ने एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी में से 5 फीसदी शेयर आईपीओ के जरिए बेचने का फैसला किया था। इससे सरकार को करीब 60000 करोड़ रुपए मिलते, लेकिन अब बताया जा रहा है कि सरकार सिर्फ साढ़े 3 फीसदी ही शेयर बेचेगी।

Avatar Written by: April 24, 2022 11:20 am
lic

नई दिल्ली। देश-विदेश के निवेशकों को जिस आईपीओ का लंबे वक्त से इंतजार है, वो बस आने ही वाला है। आप ठीक समझ रहे हैं। ये आईपीओ लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी LIC का है। सूत्रों के मुताबिक इसी हफ्ते मोदी सरकार इस आईपीओ का एलान कर सकती है। इसके जरिए सरकार एलआईसी में अपने 3.5 फीसदी शेयर बेचने की तैयारी कर रही है। जिससे सरकार को करीब 21000 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है। इस आईपीओ पर सभी निवेशकों की नजर है और इसका प्राइस बैंड काफी ऊंचा जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, शेयर बाजार में आए दिन बड़े अंकों की गिरावट आ रही है, लेकिन सरकारी सूत्रों के मुताबिक एलआईसी का आईपीओ निवेशकों को जबरदस्त फायदा कराएगा।

Narendra Modi Share Market

पहले सरकार ने एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी में से 5 फीसदी शेयर आईपीओ के जरिए बेचने का फैसला किया था। इससे सरकार को करीब 60000 करोड़ रुपए मिलते, लेकिन अब बताया जा रहा है कि सरकार सिर्फ साढ़े 3 फीसदी ही शेयर बेचेगी। इन शेयरों में से कुछ संख्या को एलआईसी के ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षित रखे जाने की बात भी कही गई थी। देखना ये है कि कितने शेयर सरकार ऐसे दोनों वर्गों के लिए रिजर्व रखती है और बाकी निवेशकों को कितने शेयर मिलते हैं।

 

पिछले महीने यानी मार्च में ही बाजार नियामक सेबी ने एलआईसी के आईपीओ को मंजूरी दी थी। इस आईपीओ को 12 मई तक बाजार में लाना होगा। वरना नए सिरे से सेबी से मंजूरी लेनी होगी। बताया जा रहा है कि सरकार बाद में इसका और हिस्सा भी बेच सकती है। बता दें कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में मोदी सरकार ने सरकारी कंपनियों के विनिवेश से 65000 करोड़ रुपए की रकम जुटाने का लक्ष्य रखा है। अब तक के सबसे बड़े आईपीओ को लाकर सरकार अपनी तिजोरी को जनसामान्य को दी जा रही तमाम योजनाओं की मदद के लिए और भरना चाहती है।