नई दिल्ली। महंगाई की मार से त्रस्त आम जनता को आज मोदी सरकार ने रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, सरकार ने सिलेंडर के दाम में कटौती का ऐलान किया है। यह कटौती 200 रुपए तक की गई है। वहीं, उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 400 रुपए की कटौती के साथ अब सिलेंडर मिलेगा। बता दें कि इससे पहले पेट्रोलियम कंपनी ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती का ऐलान किया था। वहीं, अगर एलपीजी सिलेंडर की मौजूदा कीमतों की बात करें, तो दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी. वहीं, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये था।
पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं। बीते दिनों पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था। सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि यह सब्सिडी उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगी। अन्य किसी को भी सब्सिडी नहीं दी जाएगी। वहीं, अगर सब्सिडी प्राप्त करने की प्रक्रिया की बात करें, तो एक साल में एक लाभार्थी उज्जवला योजना के तहत 12 रसोई गैस सिलेंडर पर हर माह सब्सिडी का लाभ उठा सकता है। बता दें कि साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीपीएल परिवार को सस्ती कीमतों में पर एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराने के लिए उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना से देश की एक बड़ी आबादी धुएं से निजात मिली थी। उधर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ‘पीएम मोदी ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है। रक्षा बंधन के अवसर पर यह देश की महिलाओं को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है।”
#WATCH | “PM Modi has decided Rs 200 reduction in the price of domestic LPG cylinders, for all users…this is a gift from PM Narendra Modi, to the women of the country, during the occasion of Raksha Bandhan”, says Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/QTy6YB0x4u
— ANI (@ANI) August 29, 2023
वहीं, केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, ‘घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। वहीं, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे…’प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है…लेकिन इसमें कमी का उन्हें भी फायदा होगा रेट यानी ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों के लिए रेट में कटौती 400 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।
#WATCH | “…The prices of the LPG gas cylinders for domestic use have been brought down by Rs 200 per cylinder, for each and every user. At the same time, 75 lakhs new gas connections will be given under the ‘Pradhan Mantri Ujjwala Yojana’…’Pradhan Mantri Ujjwala Yojana’… pic.twitter.com/2dJoUQv86c
— ANI (@ANI) August 29, 2023
अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि सब्सिडी कैसे मिलेगी,तो इसके लिए आपको अपना आधार नंबर अपने एलपीजी कनेक्शन से लिंक कराना होगा। 14.2 किलो वाले सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल उज्जवला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ से भी अधिक सिलेंडर कम कीमत में आवंटित किए गए हैं।