newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zomato Insta: अब 10 मिनट में जोमैटो से आपके घर पहुंचेगा गर्म-गर्म खाना!, कीमतों में भी आएगी कमी

Zomato Insta: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो ने लोगों की सुविधा को देखते हुए अहम फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक अब आपको ऑडर करने के बाद कंपनी की तरफ से महज 10 मीनट में गर्म-गर्म खाना मिल सकेगा। इसके अलावा पहले के मुकाबले फूड की कीमतों में भी कमी देखने को मिल सकती है। 

नई दिल्ली। अगर आप भी खाने के शौकीन हैं और बाहर से ऑनलाइन खाना ऑडर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो (Zomato) ने लोगों की सुविधा को देखते हुए अहम फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक अब आपको ऑडर करने के बाद कंपनी की तरफ से महज 10 मीनट में गर्म-गर्म खाना मिल सकेगा। इसके अलावा पहले के मुकाबले फूड की कीमतों में भी कमी देखने को मिल सकती है।

zomato 2

बता दें, कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने एक ब्लॉग में ये जानकारी दी है। अपने ब्लॉग में गोयल ने कहा, “मुझे लगने लगा था कि जोमैटो का 30 मिनट की औसत डिलीवरी का समय बहुत धीमा है और जल्द ही यह प्रचलन से बाहर हो जाएगा। अगर हम इसे नहीं बदलते हैं, तो कोई और करेगा। टेक इंडस्ट्री में जीवित रहने का एकमात्र तरीका इनोवेशन करना और आगे बढ़ना है। इसलिए अब हम अपने 10 मिनट फूड डिलीवरी ऑफरिंग- Zomato Insta के साथ आए हैं।”

गोयल की मानें तो उनके क्विक डिलीवरी प्रोमिस की पूर्ति बड़े फिनिशिंग स्टेशनों के नेटवर्क पर निर्भर करती है, जो ज्यादा मांग वाले ग्राहकों के एरिया के पास स्थित होगा। कंपनी ये सुनिश्चित करने के लिए डिश-लेवल डिमांड प्रेडिक्शन एल्गोरिदम और इन-स्टेशन रोबोटिक्स पर भी बहुत ज्यादा निर्भर रहेगी जिससे ये सुनिश्चित किया जा सकेगा कि डिलीवरी पार्टनर की तरफ से चुने जाने पर ग्राहकों का खाना ताजा और गर्म हो। यहां ध्यान हो कि कई ग्रोसरी डिलीवरी कंपनियां अपने ग्राहकों को 10 मिनट में ग्रोसरी पहुंचा रही हैं।