newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Does Darshan Of Ramlala: लोकसभा चुनाव की रैलियां निपटाकर अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार किए दर्शन

PM Modi Does Darshan Of Ramlala: मोदी जहां भी चुनावी जनसभा करते हैं, वहां राम मंदिर का उल्लेख करना नहीं भूलते। 500 साल की लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट से संविधान सम्मत तरीके के जरिए राम मंदिर बनाए जाने को वो बड़ी उपलब्धि करार देते हैं। मोदी अपनी हर जनसभा में उल्लेख करते हैं कि किस तरह कांग्रेस के शासन में राम मंदिर की राह में रोड़े अटकाने की कोशिश की गई।

अयोध्या। इस साल 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को एक बार फिर राम मंदिर पहुंचे। मोदी ने राम मंदिर पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन-पूजन किए। राम मंदिर पहुंचे मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे। भगवान रामलला के दर्शन करते वक्त पीएम मोदी अभिभूत दिखाई दिए। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार मोदी ने एक बार फिर राम मंदिर में दर्शन किए हैं। बता दें कि अपनी चुनावी जनसभाओं में भी पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को मुद्दा बनाकर विपक्ष पर निशाना साधना जारी रखा हुआ है।

मोदी जहां भी चुनावी जनसभा करते हैं, वहां राम मंदिर का उल्लेख करना नहीं भूलते। 500 साल की लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट से संविधान सम्मत तरीके के जरिए राम मंदिर बनाए जाने को वो बड़ी उपलब्धि करार देते हैं। मोदी अपनी हर जनसभा में उल्लेख करते हैं कि किस तरह कांग्रेस के शासन में राम मंदिर की राह में रोड़े अटकाने की कोशिश की गई। मोदी ये भी उल्लेख करते हैं कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं को शामिल होने का न्योता दिया गया, लेकिन वे नहीं आए। इस तरह राम मंदिर अब भी बीजेपी के एजेंडे में पूरी तरह शामिल है।

भगवान रामलला को साष्टांग प्रणाम करते पीएम नरेंद्र मोदी।

मोदी का रविवार का राम मंदिर दौरा इसलिए भी खास हो जाता है, क्योंकि एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में और फिर इटावा की जनसभा में उन्होंने जनता का ध्यान इस तरफ दिलाया कि पिछले चुनावों में विपक्ष के नेता मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन इस बार विपक्ष का कोई नेता अब तक मंदिर जाता नहीं दिखा है। मोदी ने आरोप लगाया है कि खास वोट बैंक नाराज न हो जाए, इसे ध्यान रखते हुए विपक्ष के नेताओं ने मंदिरों में जाना बंद कर दिया है। मोदी ने इटावा की रैली में द्वारिका में समुद्र के नीचे भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना पर सवाल खड़े करने के लिए राहुल गांधी और उनको समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी को भी कटघरे में खड़ा किया।