newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ola Cabs : ओला कैब्स के सीईओ हेमंत बख्शी ने 4 महीने में ही दिया इस्तीफा, कंपनी में बड़ी छंटनी की तैयारी

Ola Cabs : जब तक नए सीईओ की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक कंपनी के संस्थापक भाविश अग्रवाल ही सीईओ का कार्यभार संभालेंगे। ओला में सीईओ पद पर ज्वाइन करने से पहले हेमंत बख्शी यूनीलीवर के साथ जुड़े हुए थे।

नई दिल्ली। ऑनलाइन टैक्सी सर्विस ओला कैब्स के सीईओ हेमंत बख्शी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हेमंत ने चार महीने पहले इसी साल जनवरी में कंपनी में बतौर सीईओ ज्वाइन किया था। इसके साथ ही खबर यह भी है कि कंपनी लगभग 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। जब तक नए सीईओ की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक कंपनी के संस्थापक भाविश अग्रवाल ही सीईओ का कार्यभार संभालेंगे। ओला में सीईओ पद पर ज्वाइन करने से पहले हेमंत बख्शी यूनीलीवर के साथ जुड़े हुए थे। हालांकि अभी तक उनके इस्तीफे की वजह को लेकर न तो खुद हेमंत और न ही कंपनी की ओर से कोई बयान जारी किया गया है।

सीईओ हेमंत बख्शी ने ऐसे समय पर कंपनी छोड़ी है जब कंपनी एक री-स्ट्रकचरिंग प्रोसेस पर काम करने जा रही है। पिछले साल भी ओला ने री-स्ट्रकचरिंग प्रोसेस के नाम पर ओला कैब्स, ओला इलेक्ट्रिक और ओला फाइनेंशियल सर्विसेज से लगभग 200 की छुट्टी कर दी थी। गौरतलब है कि ओला कैब्स अपना आईपीओ लांच करने का भी प्लान बना रही है। इसके लिए इन्वेस्टर बैंक्स के साथ बातचीत जारी है। जानकारी के अनुसार कंपनी आईपीओ के लांच का मूल्यांकन कर रही है और एक महीने में कई नए लोगों को नियुक्त भी किया गया है।

ओला कैब्स ने हाल ही में कई देशों जैसे यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपनी सेवाओं को बंद कर दिया है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार ओला कैब्स भारतीय बाजार पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करना चाहती है। कंपनी की ओर से कहा गया कि 1 अरब भारतीयों की सेवा करने के अपने मिशन को लेकर कंपनी बहुत उत्साहित और हमारा ध्यान पूरी तरह से भारतीय बाजार पर केंद्रित है। भारत को अपार संभावनाओं वाला देश बताते हुए ओला कैब्स की ओर से कहा गया कि बेहतर भविष्य की उम्मीद के साथ हमारा ध्यान भारतीयों पर है।