newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Petrol-Diesel Price Today: आज स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां देखें किस राज्य में कितना कम हुआ रेट

Petrol-Diesel Price Today: 3 नवंबर, छोटी दिवाली के मौके पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमतों में कमी की थी। इस दिन पेट्रोल पर जहां 5 रुपये तो वहीं डीजल पर 10 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने का फैसला किया था। सरकार का ये फैसला 4 नवंर से प्रभावी हो गया था।

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में आज 6 नवंबर को किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। तेल कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन राहत दी है। इससे पहले दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी कर लोगों को राहत दी गई थी। हालांकि, तेल उत्पादों की कीमत में राहत के बावजूद पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों की कीमत उच्च स्तर पर है।

bharat petroleum

शुक्रवार को भारत सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती करने के भारत सरकार के फैसले के बाद 22 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने भी उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की है।”

petrol and excercise duty

किस शहर में कितने कम हुए पेट्रोल के दाम

  • मुंबई- 5.87 रुपये प्रति लीटर
  • दिल्ली- 6.07 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- 5.28 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- 5.26 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद- 6.29 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु- 13.35 रुपये प्रति लीटर
  • गांधीनगर- 11.53 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ- 11.68 रुपये प्रति लीटर

कितना नीचे गिरा डीजल

  • मुंबई- 12.48 रुपये प्रति लीटर
  • दिल्ली- 11.75 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- 11.77 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- 11.16 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद- 12.78 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु- 19.49 रुपये प्रति लीटर
  • गांधीनगर- 17 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ- 12.11 रुपये प्रति लीटर

petrol diesel shots new

आपको बता दें कि 3 नवंबर, छोटी दिवाली के मौके पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमतों में कमी की थी। इस दिन पेट्रोल पर जहां 5 रुपये तो वहीं डीजल पर 10 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने का फैसला किया था। सरकार का ये फैसला 4 नवंर से प्रभावी हो गया था। इस दौरान पेट्रोल की तुलना में डीजल पर उत्पाद शुल्क दोगुना कम किया गया था।