newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: बिटकॉइन में दर्ज की गई बढ़त, जानिए क्या है दुनिया कि 10 बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के रेट

Cryptocurrency: बिटकॉइन का बिजनेस काफी तेजी से चल रहा है। इस क्षेत्र में रोजाना उतार चढ़ाव भी दर्ज किया जा रहा है। आज ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखी जा रही है। वैश्विक क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण 14.5 खरब डॉलर दर्ज किया गया है। बीते दिन के मुकाबले आज इसमें 1.63 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज जा रही है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में लोकप्रिय हो चुकी क्रिप्टोकरेंसी में लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। भारी संख्या में लोग इस क्षेत्र में दिलचस्पी ले रहे हैं। जिसका नतीजा है कि आज बिटकॉइन का बिजनेस काफी तेजी से चल  रहा है। इस क्षेत्र में रोजाना उतार चढ़ाव भी दर्ज किया जा रहा है। आज ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखी जा रही है। वैश्विक क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण 14.5 खरब डॉलर दर्ज किया गया है। बीते दिन के मुकाबले आज इसमें 1.63 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की जा रही है।

बीजिंग के सेंट्रल बैंक ऑफ चाइना ने सॉफ्टवेयर कंपनी बीजिंग Qudao कल्चरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को बंद करने का आदेश दिया है। दरअसल सेंट्रल बैंक को संदेह है कि ये सॉफ्टवेयर कंपनी संदिग्ध रूप से क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग कर रही थी। जिसके बाद से बिटकॉइन के भाव में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

बिटकॉइन में 0.03 फीसदी की गिरावट

coinmarketcap.com के मुताबिक बिटकॉइन रेट में पिछले सात दिनों में 0.03 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि पिछले 24 घंटों में इन रेटों में 0.18 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके बाद इसकी कीमत 34861.51 डॉलर तक पहुंच गई।

दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के लेटेस्ट रेट्स

बिटक्वाइन – 0.18 फीसदी चढ़कर 34861.51 डॉलर हुई कीमत।

इथेरियम – 2.81 फीसदी चढ़कर 2388.39 डॉलर हुई कीमत।

टेथर – 0.04 फीसदी गिरकर 0.9999 डॉलर हुई कीमत।

बाइनेंस क्वाइन – 4.17 फीसदी चढ़कर 333.28 डॉलर हुई कीमत।

कार्डानो – 1.45 फीसदी गिरकर 1.43 डॉलर हुई कीमत।

एक्सआरपी – 1.04 फीसदी गिरकर 0.6714 डॉलर हुई कीमत।

डॉजक्वाइन – 1.80 फीसदी गिरकर 0.2362 डॉलर हुई कीमत।

यूएसडी क्वाइन – 0.04 फीसदी गिरकर 0.9997 डॉलर हुई कीमत।

पोल्का डॉट – 5.34 फीसदी चढ़कर 16.84 डॉलर हुई कीमत।

यूनिस्वैप – 4.35 फीसदी चढ़कर 23.28 डॉलर हुई कीमत।

bitcoin, cryptocoin, digital money

गौरतलब है कि फिलीपींस स्टॉक एक्सचेंज क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज लॉन्च करने के लिए रुचि दिखाने वाला पहला स्टॉक एक्सचेंज बन गया है। फिलीपींस स्टॉक एक्सचेंज का कहना है कि एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में क्रिप्टोकरेंसी के महत्व को और अधिक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। चीन के सेंट्रल बैंक ने बीते दिनों कुछ बैंकों और पेमेंट फर्मों को क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर कड़ाई करने का आदेश दिया था।