newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक टूटा

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को शुरूआती कारोबार में बिकवाली के दबाव में कमजोरी आई। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद जल्द ही 500 अंकों से ज्यादा टूटकर 31000 के नीचे आ गया और निफ्टी भी 9000 के नीचे गिर गया।

मुंबई़। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को शुरूआती कारोबार में बिकवाली के दबाव में कमजोरी आई। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद जल्द ही 500 अंकों से ज्यादा टूटकर 31000 के नीचे आ गया और निफ्टी भी 9000 के नीचे गिर गया।

Sensex

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे पिछले सत्र से 433.88 अंकों यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 30725.74 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले सेंसेक्स 31.10 अंकों की बढ़त के साथ 31195.72 पर खुला और 30650.80 तक लुढ़का।

BSE
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 138.40 अंकों यानी 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 8,973.50 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफटी पिछले सत्र से 7.95 अंक नीचे 9103.95 पर खुला और 8967.25 तक लुढ़का।

डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर खुला रुपया

वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को कमजोरी के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 76.33 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 76.42 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।