newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के चलते सोने की कीमतों में भारी गिरावट, फिसलती जा रहीं हैं चांदी की कीमतें

एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव 1.55 फीसद या 622 रुपये की गिरावट के साथ 39,622 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया इसके अलावा पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव एमसीएक्स पर इस समय 1.45 फीसद या 585 रुपये की गिरावट के साथ 39,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगातार ट्रेंड कर रहा था।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से राष्ट्रीय बाजार से लेकर अंतराष्ट्रीय बाजार तक गिरवाट देखने को मिल रही है जिसकी वजह से वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का रुख बुधवार को भी जारी है। बता दें एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव 1.55 फीसद या 622 रुपये की गिरावट के साथ 39,622 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया इसके अलावा पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव एमसीएक्स पर इस समय 1.45 फीसद या 585 रुपये की गिरावट के साथ 39,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगातार ट्रेंड कर रहा था।

Gold
अगर हम वायदा बाजार में चांदी की कीमतों पर बात करें, तो इसमें भी बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर 5 मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत बुधवार को 11 बजकर 50 मिनट पर 1.42 फीसद या 503 रुपये की गिरावट के साथ 34,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव इस समय 1.73 फीसद या 622 रुपये की गिरावट के साथ 35320 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

share market
वैश्विक स्तर पर फैल रही महामारी की वजह से दुनियाभर में बाजारों में गिरावट दिख रही है। बिजनेस न्यूज वेबसाइट ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बुधवार दोपहर सोने का हाजिर भाव 0.85 फीसद या 12.92 डॉलर की गिरावट के साथ 1515.38 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

gold silver

 

वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी का हाजिर भाव इस समय 1.02 फीसद या 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 12.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं शेयर मार्किट में चल रही गिरावट पर कुछ अर्थशास्त्रियों की मानें तो कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते लंबे वक्त तक ऐसा ही माहौल रह सकता है।