newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कोरोना के खिलाफ जंग में अंबानी के बाद टाटा, मित्तल और जिंदल भी आए सामने, किया बड़ा ऐलान

Coronavirus: टाटा स्टील ने ट्वीट कर लिखा कि, देश की जरूरत को ध्यान में रखते हुए, हम विभिन्न राज्य सरकारों और अस्पतालों को रोजाना 200-300 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं। हम कोरोना की रोकथाम के लिये जारी अभियान में साथ हैं और निश्चित रूप से इससे पार पांएगे।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर देश के कई शहरों में अस्पतालों में बेडों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। साथ ही लोगों को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इस बीच कोविड के खिलाफ जंग में टाटा स्टील, सेल समेत इस्पात कंपनियां ने अब बड़ा कदम उठाया है। दरअसल टाटा स्टील ने घोषणा की कि वे कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए ऑक्सीजन प्रदान कर रहे हैं। इसकी घोषणा टाटा स्टील ने ट्विटर के माध्यम से दी है। बता दें कि इससे पहले मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जिंदल स्टील, आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील और सेल जैसी अन्य स्टील कंपनियों ने भी घोषणा की थी कि वे चिकित्सा उपयोग के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही हैं।

Medical Oxygen

टाटा स्टील ने ट्वीट कर लिखा कि, देश की जरूरत को ध्यान में रखते हुए, हम विभिन्न राज्य सरकारों और अस्पतालों को रोजाना 200-300 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं। हम कोरोना की रोकथाम के लिये जारी अभियान में साथ हैं और निश्चित रूप से इससे पार पांएगे।

वहीं महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर, सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील, महाराष्ट्र में अपने डोलवी संयंत्र से राज्य सरकार को प्रतिदिन 185 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है। 17 अप्रैल को आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने घोषणा की कि कंपनी गुजरात में चिकित्सा सुविधाओं के लिए 200 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है।

corona india

वहीं शनिवार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की कि वे पहले ही कोविड 19 रोगियों के इलाज के लिए 33,300 टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुके हैं।