newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Slams Congress-TMC: ‘बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा गया है’, कांग्रेस-टीएमसी पर निशाना साधकर बोले मोदी; राज्य की जनता को दी ये 5 गारंटी

PM Modi Slams Congress-TMC: मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत यानी पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों को गरीबी मिली। इन राज्यों में कोयले के भंडार, समुद्र की ताकत और खनिज भरे हैं। इन सभी जगह ऊपजाऊ जमीन और पर्यटन के लिए सबसे ज्यादा संभावना है। इसके बावजूद कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा छोड़ दिया।

बैरकपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में चुनावी जनसभा और रोड शो किया। यहां उन्होंने कांग्रेस और ममता बनर्जी की टीएमसी को जमकर निशाने पर रखा। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत यानी पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों को गरीबी मिली। इन राज्यों में कोयले के भंडार, समुद्र की ताकत और खनिज भरे हैं। इन सभी जगह ऊपजाऊ जमीन और पर्यटन के लिए सबसे ज्यादा संभावना है। इसके बावजूद कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इस पूर्वी भाग को विकसित भारत के विकास का इंजन बनाएंगे। मोदी ने कहा कि बैरकपुर की ये धरती इतिहास रचने वाली धरती है। पीएम ने कहा कि आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली धरती है, लेकिन टीएमसी ने इसका क्या हाल बना दिया है। मोदी ने कहा कि आज टीएमसी ने बंगाल को घोटाले का गढ़ बना दिया है। उन्होंने कहा कि संदेशखाली के दोषी को इसलिए टीएमसी बचाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि उसका नाम शाहजहां शेख है।

मोदी ने कहा कि टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाने का कुटीर उद्योग चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले बंगाल में घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति होती थी, लेकिन यहां टीएमसी के संरक्षण में घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं। आज बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है। मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार बंगाल में भगवान राम का नाम नहीं लेने देती। फिर मोदी ने जय श्रीराम का उद्घोष किया और जनता ने उसे खूब दोहराया। मोदी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी की सरकार रामनवमी नहीं मनाने देती। कांग्रेस और वामदलों ने भी राम मंदिर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। मोदी ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया गया है।

मोदी ने कहा कि बंगाल के मेरे भाई-बहनों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि वोटबैंक की राजनीति के कारण कर्नाटक में मुस्लिमों को ओबीसी का आरक्षण दे दिया। उन्होंने कहा कि सीएए कानून मानवता की भलाई के लिए है। कांग्रेस-टीएमसी जैसे दल विभाजन के पीड़ितों, मतुआ और नमशूद्र लोगों को नागरिकता देने के खिलाफ हैं। मोदी ने कहा की बंगाल को 5 गारंटी दे रहा हूं। जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरी गारंटी है कि मोदी के रहने तक एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा। तीसरी गारंटी के बारे में कहा कि रामनवमी मनाने से कोई रोक नहीं पाएगा। चौथी गारंटी के बारे में मोदी ने कहा कि जब तक मैं हूं राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा। पांचवीं गारंटी के बारे में उन्होंने कहा कि जब तक मोदी है सीएए कानून को भी कोई रद्द नहीं कर पाएगा। मोदी ने ये भी कहा कि बंगाल में खूब घोटाले हुए हैं और इन घोटालों के जरिए रुपयों का पहाड़ करने वालों को वो नहीं छोड़ेंगे। मोदी ने जनता से ये भी कहा कि भ्रष्टाचार में उनकी जो गाढ़ी कमाई की रकम गई है, उसे वापस कराने के लिए वो कानूनी सलाह भी ले रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बैरकपुर में रोड शो भी किया। उनको देखने के लिए सड़क किनारे बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे। रोड शो के दौरान मोदी-मोदी के नारे गूंजते सुनाई दिए। वहीं, तमाम लोगों ने रोड शो कर रहे पीएम मोदी पर फूलों की बारिश करने में भी कोई कमी नहीं की।