newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत पर वित्त मंत्री सीतारमण ने दिलाया भरोसा, बोलीं- हम दूसरे देशों से अच्छी हालत में

निर्मला ने ये भी साफ कर दिया कि डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट को थामने के लिए रिजर्व बैंक RBI अपनी तरफ से फिलहाल कोई कदम नहीं उठाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिंता की बात नहीं है और भारत आरामदायक स्थिति में है। 1 डॉलर की कीमत 82 रुपए के ऐतिहासिक स्तर को भी पार कर गई है। विपक्ष भी इस मसले पर हमलावर है।

वॉशिंगटन। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बीते कुछ दिनों में भारतीय रुपया काफी कमजोर हुआ है। 1 डॉलर की कीमत 82.35 रुपए तक जा पहुंची है। इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपए के इस भाव से विदेश से आयात वगैरा पर भी असर पड़ता है। इसके अलावा विदेश पढ़ने जाने वालों को भी ज्यादा रकम खर्च करनी होती है। इन सब चिंताओं के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा है। अमेरिका दौरे पर गईं वित्त मंत्री ने शनिवार को कहा कि हमें इस हालात को ऐसे देखना चाहिए कि अमेरिकी डॉलर मजबूत हो रहा है।

निर्मला सीतारमण ने इस बारे में मीडिया के सवाल पर कहा कि दूसरे देशों की मुद्रा को देखें, तो डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति काफी अच्छी है। उन्होंने ये भी कहा कि मैक्रो इकोनॉमिक्स के तहत भी भारत अच्छी हालत में है। विदेशी मुद्रा का भंडार भी काफी है। उन्होंने हालांकि माना कि मुद्रास्फीति है, लेकिन साथ ही कहा कि इसे कम करने की कोशिश लगातार की जा रही है। निर्मला ने ये भी साफ कर दिया कि डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट को थामने के लिए रिजर्व बैंक RBI अपनी तरफ से फिलहाल कोई कदम नहीं उठाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिंता की बात नहीं है और भारत आरामदायक स्थिति में है।

nirmala sitharaman

आने वाले वक्त में जी-20 देशों की बैठक होनी है। इस बारे में पूछे गए सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि विकसित देशों को आर्थिक और राजनीतिक फैसलों के दुनिया में फैलने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। क्रिप्टोकरेंसी के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जी-20 के सदस्य देश इस बारे में चर्चा करें और किसी फैसले तक पहुंचें। ताकि सभी देशों में तकनीकी रूप से क्रिप्टोकरेंसी पर नियामक ढांचा बनाया जा सके।