newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

थाईलैंड में एनसीपी महामारी से पर्यटन उद्योग पर लगे झटके

थाईलैंड के राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के प्रधान युथासाक ने हाल ही में सरकार द्वारा आयोजित पर्यटन उद्योग की महासभा में कहा कि थाईलैंड लगातार चीन सरकार व चीनी जनता का समर्थन करता है।

नई दिल्ली। नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया के प्रकोप के बाद थाईलैंड की यात्रा करने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या बहुत कम हो गई है, जिससे थाईलैंड के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है। थाईलैंड के राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के प्रधान युथासाक सुपासोर्न ने हाल ही में कहा कि थाईलैंड के पर्यटन विभाग को इस बात पर विश्वास है कि जब महामारी दूर होगी तो थाईलैंड ज्यादा अच्छी सेवा से चीनी पर्यटकों का स्वागत करेगा।

Thailand
एनसीपी के प्रकोप के बाद कुछ देशों ने चीनी लोगों के प्रति अपना द्वार बंद किया है, लेकिन इस के विपरीत थाईलैंड हमेशा चीन के लिये अपना द्वार खुला रखता है।

Thailand Virus

थाईलैंड के राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के प्रधान युथासाक ने हाल ही में सरकार द्वारा आयोजित पर्यटन उद्योग की महासभा में कहा कि थाईलैंड लगातार चीन सरकार व चीनी जनता का समर्थन करता है।