newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ब्राजील में कोविड-19 से 95 हजार से अधिक लोगों की मौत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार तक संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 95,819 तक पहुंच गया है, वहीं पिछले 24 घंटों में 51,603 नए संक्रमणों के साथ देश में संक्रमित लोगों की संख्या 2,801,921 हो गई।

नई दिल्ली। ब्राजील में कोविड -19 महामारी के कारण 24 घंटे में 1,154 रोगियों की मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 95,000 से अधिक हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार तक संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 95,819 तक पहुंच गया है, वहीं पिछले 24 घंटों में 51,603 नए संक्रमणों के साथ देश में संक्रमित लोगों की संख्या 2,801,921 हो गई।

Corona Pic
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,970,767 लोग इस संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं भारत में कोरोना के मामलों की बात करें तो देश में कोरोना की रफ्तार अब तेजी के साथ बढ़ती चली जा रही है। रोजाना 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 52 हजार 509 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 857 दर्ज की गई।

इसके अलावा कुल मामलों पर नजर डालें तो बुधवार सुबह तक देशभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 19 लाख 08 हजार 255 हो गई है। जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख 86 हजार 244 है। हालांकि राहत की बात ये है कि, इन मामलों में ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों से कहीं अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देशभर में कोरोना महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 12 लाख 82 हजार 216 है।