पिछले 24 घंटे में देश में आए कोरोना के 5,611 नए मामले, मरने वालों की कुल संख्या हुई 3,303

कोरोना जैसी महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 42 हजार 298 है तो वहीं अभीतक देश में 61 हजार 149 एक्टिव केस हैं। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के करीब 5,611 नए मामले सामने आए हैं और 140 मौतें हुई हैं।

Avatar Written by: May 20, 2020 9:29 am
Corona Case

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख के आंकड़े को मंगलवार को ही पार कर गई थी। वहीं बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,06,750 हो चुकी है। वहीं मरने वालों की संख्या 3303 हो गई है।

Coronavirus

कोरोना जैसी महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 42 हजार 298 है तो वहीं अभीतक देश में 61 हजार 149 एक्टिव केस हैं। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के करीब 5,611 नए मामले सामने आए हैं और 140 मौतें हुई हैं।

Coronavirus

राज्यों की बात करें तो पिछले 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश में 323 नए केस सामने आए हैं। अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 4 हजार 926 हो गई है। इसमें से 2 हजार 918 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 123 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे अधिक आगरा प्रभावित है। यहां अब तक 827 मामले सामने आ चुके हैं।

srilanka corona virus

वही राजस्थान में मंगलवार को 338 कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 87 मामले डूंगरपुर से और 17 मामले प्रदेश की राजधानी जयपुर, से सामने आए हैं। इसके अलावा पाली से 77 मामले, जोधपुर से 39 मामले, नागौर से 22 मामले और सिरोही से 17 कोरोनावायरस के मामले मंगलवार को सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 5845 कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2365 एक्टिव मामले हैं।

Latest