newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए 6700 से अधिक नए मामले, मरने वालों की कुल संख्या हुई 3,867

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,31,868 है, जिसमें 73,560 सक्रिय मामले हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 6767 नए मामले सामने आए जोकि अभी तक एक दिन में सामने आए मामलों से सबसे अधिक है। इससे देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,868 हो गई है। वहीं एक दिन में मरने वाले की संख्या की बात करें तो भारत में 147 लोगों की मौत एक दिन में हुई है।

corona vaccine

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,31,868 है, जिसमें 73,560 सक्रिय मामले हैं। वहीं राहत की बात है कि 54,440 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Corona

जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को 55 साल उम्र की एक कोराना संक्रमित महिला की मौत हो गई। इस केंद्र शासित प्रदेश में वायरस से यह 21वीं मौत है। श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज के चिकित्सकों ने कहा कि अनंतनग जिले की रहनेवाली महिला जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, उसकी मौत हो गई। मौत से पहले उसके फेफड़े में संक्रमण का इलाज चल रहा था।

corona

राज्य में महामारी से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू संभाग से दो और कश्मीर संभाग के 19 लोग कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश में कोराना संक्रमतों संख्या 1,489 हो गई है। अब तक 720 संक्रमित लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।