newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: देश में कोरोना की आई सुनामी, एक दिन में आए 2.61 लाख नए मामले, हुई रिकॉर्ड 1501 मौतें

Corona: देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1493 लोगों की मौत हुई उनमें से सबसे अधिक 419 महाराष्ट्र से हैं। इस दौरान दिल्ली के 167, छत्तीसगढ़ के 159, यूपी के 120, गुजरात के 97, कर्नाटक के 80, मध्य प्रदेश के 66 और पंजाब के 62 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की वजह से कोहराम मचा हुआ है। जहां एक बार ऐसा लग रहा था कि, देश में कोरोना की लहर अब धीमी हो चुकी है तो वहीं अब एक बार फिर से कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बता दें कि रविवार को पूरे देशभर में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि यह अबतक नए मामलों में नया रिकॉर्ड है। इन मामलों के आने के बाद अब देशभर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। महामारी की शुरुआत से इस वायरस से एक दिन में मरने वालों की संख्या 1290 थी(16 सितंबर) लेकिन अब यह आंकड़ा भी पार हो चुका है। बता दें कि कोरोना की वजह से एक दिन में 1501 लोगों की जान चली गई है। जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है। वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर घट कर 86.6 प्रतिशत हो गई है।

Corona Virus

देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1493 लोगों की मौत हुई उनमें से सबसे अधिक 419 महाराष्ट्र से हैं। इस दौरान दिल्ली के 167, छत्तीसगढ़ के 159, यूपी के 120, गुजरात के 97, कर्नाटक के 80, मध्य प्रदेश के 66 और पंजाब के 62 लोगों की मौत हुई है। कुल मौतों में से 78.36 फीसदी इन आठ राज्यों से हैं।

बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने रविवार को जानकारी दी कि, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,65,38,416 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,66,394 सैंपल कल टेस्ट किए गए। वहीं अगर राज्यों की बात करें सबसे अधिक नए मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। बता दें कि बीते दिन महाराष्ट्र में 67,123 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 6,47,933 हो गई है।

corona testing

वही दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में कोरोना की हालत मुंबई से भी बदतर दिखाई दे रही है। बता दें कि दिल्ली में शनिवार शाम को 24 हजार से अधिक मामले सामने आए थे। जिसकी वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, “दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 24,000 मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी दर 24% से ज्यादा हो गई है। वहीं ऐसे हालात को बेहद गंभीर बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में अब स्थिति काफी गंभीर है। दिल्ली में अब ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी होने लगी है।” उन्होंने कहा कि, ऑक्सीजन बेड बहुत तेजी से खत्म होते जा रहे हैं। सरकार कोशिश कर रही है कि बेड बढ़ाया जाए। उम्मीद है कि अगले 2-4 दिन में हम बड़े स्केल पर बेड बढ़ा पाएंगे। यमुना स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में लगभग 1300 ऑक्सीजन बेड का इंतजाम किया जा रहा है।

Delhi CM Kejriwal pic

उन्होंने कहा कि, कोरोना से निपटने के लिए हमें मजबूरी में वीकेंड कर्फ्यू लगाना पड़ा। हम अगले कुछ दिनों तक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अगर स्थिति और गंभीर होती है तो आपकी जिंदगी बचाने के लिए और इसे नियंत्रित करने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे हम उठाएंगे।”