newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पिछले 24 घंटे में गई कोरोना से 170 की जान, कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 51 हजार 767

इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7536 है, जिसमें 170 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। कोरोना के कोहराम के बीच देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख 50 हजार से अधिक हो गई है। बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,51,767 हो गई है। जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 83,004 है।

Corona Warriors

इसके अलावा इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब 4,337 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24घंटों में देश में कोरोना वायरस के 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 मौतें हुई हैं। वहीं राहत की बात ये है कि 64,425 लोग इस जानलेवा बीमारी से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

Coronavirus

राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार 758 हो गया है, जिसमें 1792 की मौत हो चुकी है। वहीं तमिलनाडु में कोरोना के कुल कंफर्म केस की संख्या 17 हजार को पार कर गई है और यहां अब तक 127 लोग जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद गुजरात में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब यहां कुल मरीजों की संख्या 14 हजार 821 हो गई है, जिसमें 915 की मौत हो चुकी है।

Corona Test

इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7536 है, जिसमें 170 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में भी कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 हजार 465 है. यहां अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है