newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देशभर में एक दिन में सामने आए कोरोना के 24 हजार से अधिक मामले, हुई 613 मौतें

देश में संक्रमितों की तादाद 6 लाख 73 हजार 165 पहुंच गई है। अब तक कोरोना महामारी के कारण देश में 19 हजार 268 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। रोजाना 20 हजार के पास नए केस सामने आ रहे हैं। रविवार को कोरोना ने लंबी छलांग लगाई है। बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 24 हजार 850 नए मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में 613 संक्रमितों की मौत हुई है।

corona india

इन मामलों के साथ ही देश में संक्रमितों की तादाद 6 लाख 73 हजार 165 पहुंच गई है। अब तक कोरोना महामारी के कारण देश में 19 हजार 268 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 4,09,083 संक्रमित ठीक भी हुए हैं।

Kerala Corona

बता दें कि इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (आईसीएमआर) के मुताबिक 4 जुलाई को 248934 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया। देश में अब तक 9789066 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है।