देश में कोरोना के कारण हुई 45 हजार से अधिक मौतें

इस महामारी के 6 लाख 3 हजार 929 मामले सक्रिय हैं। मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना से 15 लाख 83 हजार 490 लोग ठीक हो चुके हैं।

Avatar Written by: August 11, 2020 10:24 am

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कारण अब मौतों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे आगे खिसक रहा है। वैसे रोजाना बढ़ने वाली रफ्तार भी 50 से 60 हजार के ऊपर ही बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार तक देशभर में कोरोना के कुल मामले 22 लाख 68 हजार 676 हो चुके हैं।

Corona Test

वहीं इस महामारी के 6 लाख 3 हजार 929 मामले सक्रिय हैं। मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना से 15 लाख 83 हजार 490 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा इस जानलेवा बीमारी के चलते अबतक 45 हजार 257 लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53 हजार 601 नए मामले सामने आए हैं और 871 मौतें हुई हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने टेस्टिंग को लेकर बताया कि, कल(10 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,52,81,848 टेस्ट किए गए, जिनमें से 6,98,290 टेस्ट कल किए गए।