कोरोना हुआ बेलगाम: एक दिन में आए 78 हजार से अधिक नए मामले

फिलहाल रोजाना सामने आ रहे आंकड़ें भले ही बढ़ते जा रहे हों लेकिन इस वायरस(Virus) से ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों(Active Case) से कहीं अधिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 27 लाख 13 हजार 934 लोग इस वायरस से अबतक ठीक हो चुके हैं।

Avatar Written by: August 30, 2020 10:55 am
corona test

नई दिल्ली। देश में कोरोना कंट्रोल को लेकर कुछ भी दावा किया जा रहा हो लेकिन एक दिन में सामने आ रहे नए मामले सब दावों को धता बता रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। जहां पहले 60 हजार से अधिक मामले रोजाना सामने आ रहे थे वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 70 हजार के पार चला गया है।

Corona Virus

रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटों में 78 हजार 761 नए मामले और 948 मौतें रिपोर्ट की गई हैं।  वहीं देशभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 35 लाख 42 हजार 734 हो गई है। इन मामलों में 7 लाख 65 हजार 302 सक्रिय मामले हैं।

Mangal Pandey

फिलहाल रोजाना सामने आ रहे आंकड़ें भले ही बढ़ते जा रहे हों लेकिन इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों से कहीं अधिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 27 लाख 13 हजार 934 लोग इस वायरस से अबतक ठीक हो चुके हैं। बता दें कि देशभर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 63 हजार 498 हो गई है।

Hospital corona virus

वहीं दुनियाभर में भारत की स्थिति देखें तो कोरोना महामारी से मौत के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। इससे पहले तीसरे नंबर पर मैक्सिको था, जहां 63,146 लोग महामारी से जान गंवा चुके हैं। दूसरी ओर, अब भारत में मरने वालों की संख्या 63,498 गई है, जो मैक्सिको से ज्यादा है। कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है, जहां एक लाख 86 हजार 855 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।