newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona से छिड़ी जंग में यूपी सरकार को मिला फ्लिपकार्ट का साथ, दान में दी 50 हजार पीपीई किट

PPE Kit: इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार(UP Government) को फ्लिपकार्ट(Flipkart) ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए 50,000 से अधिक पीपीई प्रोटेक्टिव गियर और एन-95 मास्‍क दान किए थे।

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना से छिड़ी जंग में उत्तर प्रदेश जिस तरीके से लड़ रहा है, उसकी तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी कर चुका है। वहीं मंगलवार को पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में भी पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। अब योगी सरकार द्वारा कोविड-19 के खिलाफ छिड़ी इस जंग में ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने भी कदम से कदम मिला लिया है। बता दें कि बुधवार को फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में गैर मुनाफा प्राप्त ‘गिव इंडिया फाउंडेशन’ के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा के लिए 50 हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट प्रदान किया। इस समारोह में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल, फ्लिपकार्ट के चीफ कारपोरेट अफेयर्स अधिकारी रजनीश कुमार व कंपनी के यूपी गवर्नमेंट रिलेशन हेड हसन याकूब उपस्थित थे।

Flipcart Yogi ppe kit

बता दें कि कोरोना के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार का साथ देने को लेकर फ्लिपकार्ट के रजनीश कुमार ने कहा फ्लिपकार्ट यूपी की जनता को कोरोना संक्रमण बचाने में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने राज्य सरकार की तारीफ की और कहा कि हमें गर्व है कि हम राज्य सरकार को कोविड19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहे हैं। गिव इंडिया के सहयोग से राज्य सरकार को 50,000 पीपीई किट दिए गए हैं। इसका इस्‍तेमाल राज्य के स्वास्थ्य कर्मी कोरोना महामारी में मरीजों की सेवा के दौरान खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कर सकेंगे।

PPE Kit

गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार को फ्लिपकार्ट ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए 50,000 से अधिक पीपीई प्रोटेक्टिव गियर और एन-95 मास्‍क दान किए थे। देशभर में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए फ्लिपकार्ट अब तक 1 मिलियन से अधिक मेडिकल गाउन तथा 6 लाख से ऊपर एन-95 मास्‍क दे चुका है।