newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस फॉर्मा कंपनी ने 39 रुपए में लॉन्च की कोरोना की दवाई, आप भी जानें

जेनबर्कट फार्मास्युटिकल्स ने एक बयान में कहा कि इस दवा का निर्माण तेलंगाना के एक फार्मास्युटिकल प्लांट में किया गया। गुरुवार को फार्मा कंपनी ब्रिंटन फार्मास्युटिकल्स ने कहा था कि वह ‘फवीटन’ ब्रांड के नाम से फेविपिरविर को अधिकतम खुदरा मूल्य 59 रुपये प्रति टैबलेट के तहत बेचेगी।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रखा है। वहीं कोरोना महामारी के बीच एक अच्छी खबर आई है। दरअसल कोरोनावायरस की एक सस्ती दवा लॉन्च की गई। दवा कंपनी जेनबर्कट फार्मास्युटिकल्स की बनाई गई इस दवा का नाम फैवीवेंट है, जिसे फैवीपिरावीर के नाम से बाजार में मिलेगी। दवा की कीमत 39 रुपए प्रति टैबलेट है।

jenburkt

जेनबर्कट फार्मास्युटिकल्स ने एक बयान में कहा कि इस दवा का निर्माण तेलंगाना के एक फार्मास्युटिकल प्लांट में किया गया। गुरुवार को फार्मा कंपनी ब्रिंटन फार्मास्युटिकल्स ने कहा था कि वह ‘फवीटन’ ब्रांड के नाम से फेविपिरविर को अधिकतम खुदरा मूल्य 59 रुपये प्रति टैबलेट के तहत बेचेगी।

delhi corona

फार्मा प्रमुख ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स पहले से ही 75 रुपये प्रति टैबलेट की कीमत पर ब्रांड नाम ‘फेबीफ्लू’ के तहत फेविविरविर बेच रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने फेवीपिरवीर के उपयोग को मंजूरी दी थी। वहीं जापान में विकसित एक एंटीवायरल ड्रग और आमतौर पर भारत में कोरोना के हल्के लक्षण इन्फ्लूएंजा के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

jenburkt

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस के संक्रमण के नए मामलों ने लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ा है। शनिवार को 24 घंटे में दुनिया में 2,59,848 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका से आए हैं।