newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona India : देश में कोरोना के 61 लाख से ज्यादा मामले तो वहीं 51 लाख से अधिक हुए हैं ठीक

Corona India : कोरोना(Corona) के मामलों को लेकर पूरी दुनिया की बात करें तो दुनियाभर(Corona in World) में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3.35 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 10.06 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 61 लाख के आंकड़ें को पार कर गई है। हालांकि अच्छी बात ये है कि इन मामलों में ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानाकरी देते हुए बताया कि देशभर में कोरोना के कुल 61 लाख 45 हजार 292 मामले हैं। जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख 47 हजार 576 है। वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 51 लाख 01 हजार 398 हो गई है, जोकि राहत की खबर है। बता दें कि इस महामारी के चलते पूरे देश में 96 हजार 318 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70 हजार 589 नए मामले सामने आए और 776 मौतें हुईं। देश में कोरोना के प्रकोप के बीच राहत खबर सामने आ रही है। दरअसल कोरोना के एक्टिव मामले तो पहले ही घटना शुरू हो गए थे लेकिन अब कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में भारी कमी देखने को मिली है जो राहत भरा संकेत है।

n 95 mask

जहां देश में कोरोना की वजह से एक दिन हजार से अधिक मौतें हो रही थीं वहीं इस आंकड़ें में कमी आई है। आपको बता दें अब एक हजार के मुकाबले 776 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। दरअसल पिछले कई दिनों से रोजाना 1000 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा रहे थे, कई दिन तो ऐसे भी थे जब 24 घंटों में 1200 से ज्यादा लोगों की जान गई हो। अबतक देशभर में कोरोना की वजह से 96318 लोगों की जान गई है।

वहीं एक्टिव मामलों पर गौर करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों में 15064 की कमी देखी गई है। पिछले 11 दिनों के दौरान सिर्फ 2 दिन एक्टिव मामले बढ़े हैं बाकि 9 दिन तक मामलों में गिरावट ही आई है और अब देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 947576 रह गया है।

corona death

कोरोना के मामलों को लेकर पूरी दुनिया की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3.35 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 10.06 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 2.48 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।