newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update : देश में कोरोना से हो रही मौत को लेकर आई अच्छी खबर, जानकर आपको भी होगी खुशी

Corona Update : मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय(Health Ministry) ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में कोरोना(Corona Virus) के कुल 61 लाख 45 हजार 292 मामले हैं। जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख 47 हजार 576 है।

नई दिल्ली। कोरोना के मामले देश में भले ही बढ़ रहे हों लेकिन इस बीच इस वायरस को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि कोरोना की वजह से देश में हो रही मौतों के आंकड़ों में अब गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें अब देश में पिछले एक दिन एक हजार के मुकाबले 776 लोगों की मौत हुई है। दरअसल पिछले कई दिनों से रोजाना 1000 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा रहे थे, कई दिन तो ऐसे भी थे जब 24 घंटों में 1200 से ज्यादा लोगों की जान गई हो। अबतक देशभर में कोरोना की वजह से 96318 लोगों की जान गई है। वहीं एक्टिव मामलों पर गौर करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों में 15064 की कमी देखी गई है। पिछले 11 दिनों के दौरान सिर्फ 2 दिन एक्टिव मामले बढ़े हैं बाकि 9 दिन तक मामलों में गिरावट ही आई है और अब देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 947576 रह गया है।

corona medicine

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 84877 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 51,01,397 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 83.01 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

जिस तरह से आंकड़ों में कमी देखी जा रही है उसके हिसाब से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। बता दें कि देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 61 लाख के आंकड़ें को पार कर गई है। हालांकि अच्छी बात ये है कि इन मामलों में ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में कोरोना के कुल 61 लाख 45 हजार 292 मामले हैं। जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख 47 हजार 576 है।

corona Virus

वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 51 लाख 01 हजार 398 हो गई है, जोकि राहत की खबर है। बता दें कि इस महामारी के चलते पूरे देश में 96 हजार 318 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70 हजार 589 नए मामले सामने आए और 776 मौतें हुईं।

France Corona Case

कोरोना के मामलों को लेकर पूरी दुनिया की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3.35 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 10.06 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 2.48 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।