newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 25 लाख के पार, 18 लाख से अधिक हुए ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय(Health Ministry) ने जानकारी दी कि,देश में पिछले पिछले 24 घंटों में कोरोना(Corona) के 65 हजार 002 नए मामले सामने आए हैं और 996 मौतें हुई हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 25 लाख 26 हजार 193 मामले हो चुके हैं।

नई दिल्ली। कोरोना की वैक्सीन को लेकर तमाम देश तेजी के साथ लगे हुए हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल के अंत तक इसकी वैक्सीन लोगों को उपलब्ध होगी। फिलहाल अभी की जो तस्वीर है उसके मुताबिक भारत में कोरोना की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में कोरोना के कुल मामले 25 लाख के पार जा चुके हैं।

assam corona

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि,देश में पिछले पिछले 24 घंटों में कोरोना के 65 हजार 002 नए मामले सामने आए हैं और 996 मौतें हुई हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 25 लाख 26 हजार 193 मामले हो चुके हैं। जिसमें 6 लाख 68 हजार 220 मामले सक्रिय हैं तो वहीं 18 लाख 08 हजार 937 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं।

Corona

गौरतलब है कि इस जानलेवा महामारी से मरने वालों की संख्या अबतक 49 हजार 036 पहुंच गई है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बताया कि, ‘हमारे वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन के लिए जी-जान से जुटे हैं। भारत में कोरोना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर Production की भी तैयारी है।’

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने लाल किले से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन को लॉन्च किया। इस मिशन को लेकर पीएम ने बताया कि, ‘आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत आज हो रही है। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा। तकनीक के माध्यम से लोगों की परेशानियां कम होंगी।’

Modi Red fort namaste

उन्होंने कहा कि, ‘आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक Health ID में समाहित होगी। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के माध्यम से लोगों को तमाम दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी।’