
नई दिल्ली। कोरोनावायरस से पूरी दुनिया त्रस्त है, ऐसे में भारत में भी कोरोना की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। एक दिन में आने वाले मामले अब 50 हजार से अधिक हो गए हैं। रोजाना नए मामलों की संख्या परेशानी का सबब बनती जा रही हैं। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 5 हजार 282 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 904 दर्ज की गई है। देशभर में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19 लाख 64 हजार 537 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख 95 हजार 501 है। हालांकि राहत की बात ये है कि इस जानलेवा बीमारी से 13 लाख 28 हजार 337 लोग ठीक हुए हैं।
देश में कोरोना की वजह से अबतक 40 हजार 699 लोगों की मौत हुई है। टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, 5 अगस्त तक टेस्ट किए गए COVID-19 सैंपलों की कुल संख्या 2,21,49,351 है जिसमें 6,64,949 सैंपलों का टेस्ट कल यानी 5 अगस्त को किया गया।