IBPS PO Admit Card 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

IBPS PO Admit Card 2020 : इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/Management Trainee) प्रीलिम्स परीक्षा 2020 (Prelims exam 2020) के लिए एडमिट कार्ड 2020 (Admit card 2020) आज जारी कर दिए गए है।

Avatar Written by: September 22, 2020 3:19 pm

नई दिल्ली। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/Management Trainee) प्रीलिम्स परीक्षा 2020 (Prelims exam 2020) के लिए एडमिट कार्ड 2020 (Admit card 2020) आज जारी कर दिए गए है। एडमिट कार्ड आईबीपीएस की आधिकारिक साइट पर जारी किए गए है। आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in है।

uptet Exam

प्रॉबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही साथ आईबीपीएस ने जानकारी दी कि सभी उम्मीदवारों को उनके द्वारा चुने गये परीक्षा केंद्र आवंटित किये गये हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी उम्मीदवार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड 22 सितंबर से 11 अक्टूबर, 2020 तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा।

uptet Exam

ऐसे करें डाउनलोड

— सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाना होगा।

— यहां होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें।

— अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

— लॉगिन पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

— एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।

uptet Exam

28 नवंबर को होगी पीओ मेन परीक्षा 2020

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के माध्यम से देश भर के विभिन्न बैंकों में 1417 पदों को भरा जाएगा। वहीं इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त को शुरू हुई थी और 26 अगस्त, 2020 को समाप्त हुई थी। इसके अलावा इस परीक्षा का परिणाम अक्टूबर में जारी किया जाएगा। वहीं उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। वहीं यह ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 28 नवंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी।