
नई दिल्ली। बीते साल कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में कई लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी, जिससे उन्हें कई आर्थिक दिग्गतों का सामना करना पड़ा था। शायद, यही कारण है कि लोग सरकारी सेक्टर्स में नौकरी की तलाश करते हैं। क्योंकि, केवल सरकारी विभाग के लोग ही थे, जिनके जीवन-यापन में कोई खास फर्क नहीं पड़ा था। उस दौरान कई लोग तो भूखे मर गए थे। तो अगर आप भी सरकारी नौकरी को लाइफ इंश्योरेंस की तरह देखते हैं। उसके लिए भले ही कितनी मेहनत करनी पड़े, कितना भी पढ़ना पड़े, आप सरकारी नौकरी के दीवाने हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। देश के कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकाली गई हैं, जिन पर आवेदन करके आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं। हम यहां आपको सरकारी नौकरी से जुड़े कई विभागों की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं। आप इन विभागों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनकी शर्तों और नियमों को पूरा करते हुए इच्छुक पद पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित अवश्य रख लें।
ITBP ने हेड कॉन्स्टेबल समेत 286 पदों पर निकाली भर्ती
भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की कुल संख्या 286 है। इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 7 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की आयु 18-25 निर्धारित की गई है।
SSC ने कुल 797 पदों पर आमंत्रित किए आवेदन
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के विभिन्न विभागों में नॉन-गजेटेड पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की कुल संख्या 797 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वैकेंसी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कृषि विकास अधिकारी के पदों पर आमंत्रित किए आवेदन
हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में कृषि विकास अधिकारी के कुल 20 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, जिसमें से 9 पद आरक्षित वर्गों के लिए हैं। 18-42 साल के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 16 जून 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।