Education
10वीं पास के लिए यहां निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक डीआरडीओ में कुल 1,817 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।

नई दिल्ली। अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक डीआरडीओ में कुल 1,817 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।आपको बता दें, कि ये भर्तियां मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर की जा रही हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2020 है।
पदों का नाम
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)
पदों की संख्या
1,817
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण व आईटीआई पास होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर उसे पढ़ें। दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को निर्धारित समय में पूरा करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें। ध्यान रहें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट टीयर -1 (स्क्रीनिंग) और टीयर- II (अंतिम मेरिट) के आधार पर किया जाएगा।