नई दिल्ली। गुजरात की कामधेनु यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा निकाले गए इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती की जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर भर्तियां साक्षात्कार के जरिए की जाएगी। इंटरव्यू की तारीख 4, 6 और 7 अक्टूबर निर्धारित की गई है। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म के साथ अन्य दस्तावेज भी ले जाना होगा। भर्ती के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.kamdhenuuni.edu.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
कुल 105 पदों पर मांगे गए आवेदन
संस्था द्वारा कुल 105 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें से वेटनरी के 78 पद, डेयरी के 20 पद, फिशरीज के 7 पद शामिल हैं।
उम्मीदवारों का स्नातक होना अनिवार्य
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स या डॉक्टरेट की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार को यूजीसी नेट परीक्षा भी क्वालीफाइड होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और CCC+ परीक्षा पास होना भी आवश्यक है।
40 साल तक के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 35-40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।