
नई दिल्ली। अगर आपको भी सरकारी संस्थानों पर काफी भरोसा है और शिक्षा से लेकर नौकरी तक के लिए सरकारी संस्थाओं की तलाश में रहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार ने कई क्षेत्रों में भर्तियां निकालीं हैं। आइये आपको नौकरी से लेकर स्कूल के एडमीशन और परीक्षाओं से संबंधित कुछ अपडेट्स देते हैं।
केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 2 से लेकर 12 वीं के लिए एडमिशन की आज से शुरुआत
जो पैरेंट्स अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला कराना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है। शुक्रवार यानी 8 अप्रैल से केंद्रीय विद्यालयों में दूसरी से लेकर 12 वीं कक्षा तक के लिए एडमिशन शुरू कर दिए गए हैं। इसके लिए केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 16 अप्रैल, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। केवीएस में एडमीशन प्रोसेस लगभग एक सप्ताह तक चलेगा। इसमें उम्मीदवारों को कक्षा 11वीं के अलावा सभी कक्षाओं में एडमिशन दिया जाएगा। छात्रों का दाखिला मेरिट सूची जारी के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट- kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
भारतीय थल सेना ने रूड़की और जबलपुर में निकाली भर्तियां
भारतीय थल सेना ने बंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) सेंटर रूड़की (उत्तराखंड) में ग्रुप सी के 36 पदों और ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी), जबलपुर (मध्य प्रदेश) में लेवल -1 और लेवल-2 के कुल 14 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सेना ने भर्ती के विज्ञापनों को अलग-अलग जारी कर लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), स्टोर कीपर 2, कुक, एमटीएस/वाचमैन, लस्कर, वाशरमैन, टेलर, बार्बर, रेंज चौकीदार और सफाईवाला के कई पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन ऑफलाइन मोड में आमंत्रित किए हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी फॉर्म को भरकर सारे आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अटैच करके 1 मई 2022 तक इस पते पर जमा करा दें – द कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी), जबलपुर, मध्य प्रदेश, पिन-482001
रेलवे ने निकालीं कई भर्तियां
भारतीय रेलवे ने गुड्स ट्रेन मैनेजर के कुल 147 पदों पर भर्तियां आमंत्रित की हैं। रेलवे ने अनारक्षित वर्ग के लिए 84 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 21 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 10 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 32 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य और ग्रेजुएट अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट rrchubli.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आयु-सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
ECIL ने जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर निकालीं बंपर भर्तियां
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी ECIL ने जूनियर टेक्नीशियन के कुल 1625 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड की पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थी ECIL की अधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 11 अप्रैल निर्धारित की गई है।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2021 की परीक्षा 5 व 6 मई को होगी
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हैल्थ एज्यूकेशन डिपार्टमेन्ट में असिसटेंट प्रोफेसर की भर्ती 2021 के 14 विषयों की संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 5 और 6 मई को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदक अपने आवेदन में आज से 17 अप्रैल तक ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी [email protected] पर ई-मेल भेजकर अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।