newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE Board Exams 2021: आज जारी होगी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम्स की डेटशीट, ऐसे करें चेक

CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज बोर्ड एग्जाम्स 2021 की डेटशीट जारी करेगा। ये डेटशीट कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट, पत्राचार और प्राइवेट एग्जाम्स की होगी। छात्र अपनी डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in है।

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज बोर्ड एग्जाम्स 2021 की डेटशीट जारी करेगा। ये डेटशीट कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट, पत्राचार और प्राइवेट एग्जाम्स की होगी। छात्र अपनी डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in है। छात्र इस साइट पर जाकर अपनी डेटशीट देख सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई ने 30 जुलाई को कक्षा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया था और 10वीं बोर्ड का 3 अगस्त को।

बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक भी एक्टिव हो जाएगा जिससे की छात्र अपने रोल नंबर की सहायता से नतीजे चेक कर सकेंगे। बता दें, कोरोना के देखते हुए इस साल परिक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया है। बच्चों का रिजल्ट मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया जा रहा है।

ये होगा शेड्यूल

— 10 अगस्त को जारी होगी डेटशीट।

— 25 अगस्त से शुरू होंगे एग्जाम्स।

— 30 सितंबर को आएगा रिजल्ट।