newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi University: सावरकर, अरुण जेटली और सुषमा के नाम पर दिल्ली में होंगे नए कॉलेज, DU ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

Delhi University: इन दो नए कॉलेजों के साथ ही चार सुविधा केंद्र भी खोले जाएंगे। केवल दो नए कॉलेज परिसरों में दो सुविधा केंद्र होंगे बाकि दो उत्तरी दिल्ली के शाहाबाद डेयरी और पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में खोले जाएंगे। इन नए कॉलेजों और केंद्रों के साथ ही, पूर्वी दिल्ली के लिए एक नए लॉ कैंपस की योजना पर भी काम किया जा रहा है।

नई दिल्ली। देश के नामी विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने उस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है, जिसमें दक्षिणपंथी नेता व राष्ट्रवादी विचारक वीडी सावरकर, दिवंगत नेता अरुण जेटली और सुषमा स्वराज, देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल आदि के नाम पर नए कॉलेजों और सुविधा केंद्र के नाम रखने की बात है। डीयू अकैडमिक काउंसिल की ओर से स्थापित होने वाले नए कॉलेज और संस्थाओं के लिए कुछ नामों को मंजूरी दी। इनमें दिवंगत नेता अरुण जेटली और सुषमा स्वराज, देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल, दिल्ली के पहले सीएम चौधरी ब्रह्म प्रकाश के साथ ही दलित नेता ज्योतिबा बाई फुले का नाम भी शामिल हैं।

delhi-university
इस बात की पुष्टि करते हुए डीयू के वाइस चांसलर (वीसी) प्रोफेसर पीसी जोशी ने बताया, “जिन नामों को मंजूरी मिली है, उन्हें समाज में उनके योगदान के आधार पर प्रस्तावित किया जा रहा है। एकेडमिक काउंसिल ने तय प्रक्रिया का पालन करते हुए इन नामों को मंजूरी दे दी है।”
बता दें, राजधानी दिल्ली में दो नए कॉलेज खुलने जा रहे हैं। पहला कॉलेज दक्षिणी दिल्ली के भाटी गांव में खुलेगा तो वहीं दूसरा कॉलेज बाहरी दिल्ली के रौशनपुरा में नजफगढ़ गांव के पास खोला जाएगा।

SAVARKAR
इन दो नए कॉलेजों के साथ ही चार सुविधा केंद्र भी खोले जाएंगे। केवल दो नए कॉलेज परिसरों में दो सुविधा केंद्र होंगे बाकि दो उत्तरी दिल्ली के शाहाबाद डेयरी और पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में खोले जाएंगे। इन नए कॉलेजों और केंद्रों के साथ ही, पूर्वी दिल्ली के लिए एक नए लॉ कैंपस की योजना पर भी काम किया जा रहा है।