नई दिल्ली। सरकारी नौकरी (Government Job) का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (Defense Research and Development Organisation) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। डीआरडीओ ने जेआरएफ (JRF) और आरए (RA) के पदों पर वैकेंसी निकाली है।
इसके तहत कुल 21 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके तहत जूनियर रिसर्च फैलो के 18 पोस्ट और रिसर्च एसोसिएट के 3 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।
उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए डीआरडीओ के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा। डीआरडीओ का ऑफिशियल पोर्टल https://drdo.gov.in है।
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी कि 31 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 2 जनवरी 2021 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान DRDO की आधिकारिक साइट पर कर सकते हैं।